नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली जिला पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए हरि नगर थाने के 6 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है. ये कार्रवाई प्रशासनिक कारण की वजह से हुई है. इसके अलावा 1 पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. सस्पेंड पुलिस वालों में 1 एएसआई, 1 हेड कॉन्स्टेबल और 4 कॉन्स्टेबल शामिल हैं.
माना जा रहा है कि ये कार्रवाई अवैध तरीके से संचालित स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट के पकड़े जाने के कारण की गई है. हालांकि आला अधिकारी का कहना है कि ये करवाई प्रशासनिक कारणों से हुई है.
तिलक नगर: स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, DCW ने छापा मार पकड़े कई लड़के-लड़कियां
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग(DCW) ने तिलक नगर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने स्पा सेंटर में काम कर रही लड़कियों के बयान दर्ज करने के बाद मौके से सीसीटीवी फुटेज जब्त किए और मामले में एफआइआर दर्ज की.