ETV Bharat / state

दिल्ली: मटियाला में पार्क बना तालाब, लोगों का आना हुआ कम - दिल्ली में पार्कों की स्थिति

दिल्ली की जैन कॉलोनी स्थित मटियाला पार्क में लापरवाही के चलते तालाब जैसी स्थिति (water filled in park in Matiala delhi) बन गई है. लोगों ने बताया कि एमसीडी और जल बोर्ड की लापरवाही से पार्क में पानी भर गया है, जिससे सुबह और शाम के समय टहलने आने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है.

water filled in park in Matiala delhi
water filled in park in Matiala delhi
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Jan 8, 2023, 10:54 AM IST

मटियाला में पार्क की स्थिति बदहाल

नई दिल्ली: राजधानी के मटियाला विधानसभा इलाके में जैन कॉलोनी के एकलौते पार्क में एमसीडी और जल बोर्ड की लापरवाही के कारण लोगों और बच्चों का आना बहुत कम हो गया है. दरअसल पार्क में पानी देने के नाम पर कई घंटे मोटर चला कर छोड़ दिया जाता है, जिसकी वजह से पार्क में पानी जमा हो गया है (water filled in park in Matiala delhi) और लोगों को टहलने में काफी परेशानी हो रही है.

स्थिति इतनी खराब है कि पार्क के एक हिस्से में पानी भरा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ जहां पानी थोड़ा कम हुआ है, वहां कीचड़ जैसी स्थिति बनी हुई है. इसके चलते स्थानीय लोगों को पार्क में जाने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पार्क में बच्चे कीचड़ के बीच खेलने आने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि पार्क में लगे पेड़ों को सर्दी के मौसम में इतने पानी की क्या जरूरत. वहीं पार्क के बीचों-बीच तो पानी भरा हुआ है, लेकिन वॉकिंग ट्रैक के साथ लगे पौधों के सारे पेड़ सूखे पड़े हैं और वहां पानी का नामोनिशान तक नहीं है. इतना ही नहीं, पार्क के एक हिस्से में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बनाए गया पंप हाउस को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं, साथ ही पार्क में जगह-जगह गंदगी और कबाड़ का ढेर लगा हुआ है, जिसकी तरफ एमसीडी कर्मचारियों का कोई ध्यान नहीं है. लोगों को इस बात से भी शिकायत है कि पहले बच्चों के लिए जो झूले लगाए गए थे उनके टूटने के बाद उन्हें पूरी तरह से हटा लिया गया और नए झूले भी नहीं लगाए गए.

यह भी पढ़ें-नोएडा में करोड़ों की लागत से बना फुट ओवरब्रिज बहा रहा बदहाली के आंसू

इस बारे में पार्क में आने वाले लोगों ने कहा कि पार्क पर एमसीडी का कोई ध्यान नहीं है. पहले इस इलाके से आम आदमी पार्टी के पार्षद थे तब भी पार्क बदहाल था और अब जब बीजेपी के पार्षद सत्ता में आ गए हैं तब भी पार्क की बदहाली जस की तस बनी हुई है. लोगों का आरोप है कि पार्क में लोग शाम ढलने के बाद शराब पीते हैं उसे रोकने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होती. उल्टा आमलोग पार्क न आ पाएं ऐसा करने के लिए जान बूझकर पार्क में पानी भरा जा रहा है. इस विषय में लोगों ने इलाके के डीसी से भी लिखित में शिकायत की है लेकिन अभी तक समस्या को दूर नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: कुम्हार कॉलोनी की बदहाली से परेशान हुए लोग, घर तक बेचने को तैयार

मटियाला में पार्क की स्थिति बदहाल

नई दिल्ली: राजधानी के मटियाला विधानसभा इलाके में जैन कॉलोनी के एकलौते पार्क में एमसीडी और जल बोर्ड की लापरवाही के कारण लोगों और बच्चों का आना बहुत कम हो गया है. दरअसल पार्क में पानी देने के नाम पर कई घंटे मोटर चला कर छोड़ दिया जाता है, जिसकी वजह से पार्क में पानी जमा हो गया है (water filled in park in Matiala delhi) और लोगों को टहलने में काफी परेशानी हो रही है.

स्थिति इतनी खराब है कि पार्क के एक हिस्से में पानी भरा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ जहां पानी थोड़ा कम हुआ है, वहां कीचड़ जैसी स्थिति बनी हुई है. इसके चलते स्थानीय लोगों को पार्क में जाने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पार्क में बच्चे कीचड़ के बीच खेलने आने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि पार्क में लगे पेड़ों को सर्दी के मौसम में इतने पानी की क्या जरूरत. वहीं पार्क के बीचों-बीच तो पानी भरा हुआ है, लेकिन वॉकिंग ट्रैक के साथ लगे पौधों के सारे पेड़ सूखे पड़े हैं और वहां पानी का नामोनिशान तक नहीं है. इतना ही नहीं, पार्क के एक हिस्से में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बनाए गया पंप हाउस को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं, साथ ही पार्क में जगह-जगह गंदगी और कबाड़ का ढेर लगा हुआ है, जिसकी तरफ एमसीडी कर्मचारियों का कोई ध्यान नहीं है. लोगों को इस बात से भी शिकायत है कि पहले बच्चों के लिए जो झूले लगाए गए थे उनके टूटने के बाद उन्हें पूरी तरह से हटा लिया गया और नए झूले भी नहीं लगाए गए.

यह भी पढ़ें-नोएडा में करोड़ों की लागत से बना फुट ओवरब्रिज बहा रहा बदहाली के आंसू

इस बारे में पार्क में आने वाले लोगों ने कहा कि पार्क पर एमसीडी का कोई ध्यान नहीं है. पहले इस इलाके से आम आदमी पार्टी के पार्षद थे तब भी पार्क बदहाल था और अब जब बीजेपी के पार्षद सत्ता में आ गए हैं तब भी पार्क की बदहाली जस की तस बनी हुई है. लोगों का आरोप है कि पार्क में लोग शाम ढलने के बाद शराब पीते हैं उसे रोकने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होती. उल्टा आमलोग पार्क न आ पाएं ऐसा करने के लिए जान बूझकर पार्क में पानी भरा जा रहा है. इस विषय में लोगों ने इलाके के डीसी से भी लिखित में शिकायत की है लेकिन अभी तक समस्या को दूर नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: कुम्हार कॉलोनी की बदहाली से परेशान हुए लोग, घर तक बेचने को तैयार

Last Updated : Jan 8, 2023, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.