नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव की मतगणना का दौर लगातार जारी है. रुझानों के बीच मतगणना केंद्र पर अब समर्थकों का हुजूम भी साफ देखने को मिल रहा है. समर्थकों की भीड़ को देखते हुए मंगोलपुरी स्थित मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है. यहां पार्टी के समर्थन में आए लोगों को सुरक्षा जवान मतगणना केंद्र के पास से हटा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने भी मौके पर डीएम चेस्टा यादव और एसडीएम सहित आलाधिकारी भी पहुंचे.
हालांकि, अभी अंतिम नतीजा आना बाकी है, लेकिन जिस तरह से रुझान सामने आ रहे हैं, उस लिहाज से समर्थकों में खुशी भी साफ तौर पर देखने को मिल रही है. समर्थक अभी से ही जीत का जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि वोटों की गिनती के बाद अंतिम निर्णय आना बाकी है, लेकिन निर्णय आने से पहले ही लोगों में जश्न का माहौल भी साफ तौर पर देखने का मिला रहा है.
पूर्व बीजेपी मेयर की हार
एमसीडी चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं और वेस्ट दिल्ली के अधिकतर वार्ड में आप का परचम लहराया है. हरि नगर वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व महापौर श्याम शर्मा भी चुनाव हार चुके हैं. हार के बाद काउंटिंग सेंटर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि लोग अभी भी फ्री के चक्कर में पड़े हैं. साथ ही उनका यह भी कहना था कि कहीं न कहीं वह लोगों को मुद्दों के बारे में समझा नहीं पाए, जिसका परिणाम यह हुआ है.
ये भी पढ़ें: MCD पर चली केजरीवाल की झाड़ू, AAP ने BJP को पछाड़ा
वहीं, दूसरी तरफ आप के जीत का जश्न मनाना शुरू हो गया है. काउंटिंग सेंटर के बाहर पार्टी के झंडे लेकर काफी संख्या में लोग नारे लगाकर जीत का जश्न मनाने में जुट हैं. फिलहाल पूरी दिल्ली के फाइनल परिणाम आने बाकी हैं, लेकिन मुकाबला अभी भी कांटे का लग रहा है. कुछ घंटे बाद यह साफ हो जाएगा कि एमसीडी की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होती है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप