नई दिल्ली: कूड़े कबाड़े का व्यापार कर झुग्गी में रहने को मजबूर लोगों की झुग्गियों को SDMC ने तोड़ दिया है. मामला विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र का है. अब ये लोग सड़कों पर रहने को मजबूर है.
पीड़ित लोगों की सरकार से गुहार है कि त्योहारों के मौसम में उनसे उनके रोजगार को छीन लिया गया है. ऐसे में या तो सरकार उन्हें नया रोजगार दे या उनके परिवार का भरण पोषण करें.
यहां एक प्राइवेट प्लॉट में लगभग 25 सालों से कुछ लोग झुग्गी बनाकर रहते थे और कामकाज के तौर पर इलाके से कूड़ा बीन कर रीसायकल कूड़े का व्यापार करते थे.
जब इस मामले पर निगम पार्षद रणधीर कुमार से पूछा गया तो उन्होंने लोगों के घरों पर सीलिंग और तोड़फोड़ को सही ठहराते हुए नियम और कानूनों की बातें की.