नई दिल्लीः सरस्वती विहार के पास एक धोबी घाट 70 के दशक से बना हुआ है और अब एमसीडी द्वारा नई बिल्डिंग का काम चल रहा है. इस बीच इन लोगों पर त्यौहार के इस मौसम में मुसीबत आन पड़ी है. दरअसल पिछले दिनों इनके सबमर्सिबल को एसडीएम द्वारा सील कर दिया गया. लोगों ने शिकायत भी की, लेकिन एसडीएम नहीं माने.
धोबी समाज के लोगों का कहना है कि 50 साल से उनके पूर्वज यहां काम करते रहे हैं. अब उन्हीं के कामों को वे लोग आगे बढ़ा रहे, लेकिन अब तक कभी कोई दिक्कत नहीं आई. अब अचानक त्योहार के दिनों में सील करने के बाद उनका काम ही बंद हो गया है. उन्होंने दिल्ली सरकार से लेकर एमसीडी और तमाम नेताओं के दरवाजे भी खटकाए, लेकिन किसी से मदद नहीं मिली.
'शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई'
लोगों का आरोप है स्थानीय आरडब्ल्यूए की शिकायत के बाद सीलिंग की कार्रवाई की गई है. लोगों की मानें तो 70 के दशक से वे यहां कपड़ों की धुलाई का काम कर रहे हैं. इससे लगभग 60 परिवार पलते हैं, लेकिन अचानक आई इस मुसीबत से वे हैरान हैं. लोगों ने यह भी बताया कि कहीं और का समर्सिबल सील नहीं किया गया है, सिर्फ यहीं का हुआ है.