नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कारोना वायरस की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार और नगर निगमों की ओर से लगातार सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. पुरानी दिल्ली के सीता राम बाजार वार्ड मे भी स्थानीय निगम पार्षद सीमा ताहिरा की ओर सैनिटाइजेशन का काम कराया गया.
सीता राम बाजार वार्ड मे कराया गया सैनिटाइजेशन
कांग्रेस की निगम पार्षद सीमा ताहिरा की ओर से आज वार्ड की गली हकीम जी वाली, चूड़ी वालान, गली चमड़े वाली, बिलाल मस्जिद, चितली कबर पर सैनिटाइजेशन कराया गया. सीमा ताहिरा ने कहा कि हम कारोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित रखना चाहते हैं. इसीलिए हम रोजाना गलियों मे सैनिटाइजेशन का काम करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कार्य कई दिन से चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा.