ETV Bharat / state

कोरोना का भय: तपती गर्मी में भी नहीं हो रही आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक की बिक्री - आइसक्रीम की बिक्री

दिल्ली (Delhi) में कोरोना ( Corona) के लगातार आ रहे केस के कारण इस बार आइसक्रीम (ice cream) और कोल्ड ड्रिंक (cold drinks) की बिक्री भी काफी फर्क पड़ा है. तपती गर्मी में भी लोग कोरोना के डर (fear of Corona) से ठंडी चीजों का सेवन नहीं कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण दिल्ली (Delhi) की सड़कों पर भी आइसक्रीम (ice cream ) की बिक्री करने वाले इक्का-दुक्का रेहड़ी वाले ही दिखाई दे रहे हैं.

Sales of ice cream and cold drinks are falling due to fear of Corona in Delhi
आइसक्रीम
author img

By

Published : May 27, 2021, 9:07 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के कारण इन दिनों आइसक्रीम (ice cream ) की बिक्री पर भी काफी फर्क पड़ा है.आमतौर पर मई के महीने में जहां-तहां आइसक्रीम (ice cream ) की रेहड़ी खड़ी रहती थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इक्का-दुक्का रेहड़ी वाले ही कहीं दिखते हैं, लेकिन ग्राहक नदारद रहते हैं. वहीं लोग भी यह मानते हैं कि कोरोना (Corona) में आइसक्रीम (ice cream ) को लेकर कुछ खास बात बताई नहीं गई है, ऐसे में डर के कारण लोग आइसक्रीम (ice cream) नहीं खा रहे हैं.

कोरोना का असर.

आमतौर पर मई के महीने में शायद ही कोई ऐसा हो जो आइसक्रीम (ice cream ) नहीं खाता. सुबह से लेकर देर रात तक आइसक्रीम (ice cream ) की रेहड़ी पर लोगों की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन कोरोना क्या आया, आइसक्रीम (ice cream) वालों का रोजगार भी चौपट हो गया. ऊपर से लॉकडाउन के कारण डर-डर कर निकले इक्का-दुक्का आइसक्रीम (ice cream ) बेचने वाले दिखते भी हैं तो उनके आसपास दूर-दूर तक ग्राहक नजर नहीं आता.

ये भी पढ़ें- इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आदिवासी कल्याण मंत्रालय की पहल, प्राकृतिक उत्पादों की बिक्री

आइसक्रीम (ice cream ) बेचने वालों का कहना है कि कोरोना (Corona) के डर से लोग आइसक्रीम (ice cream ) नहीं खाते. वह रोज इस उम्मीद में आकर चौक-चौराहों पर खड़े होते हैं कि शायद कुछ बिक्री हो. उनका कहना है कि कोरोना (Corona) से पहले जितनी आइसक्रीम (ice cream ) लाते थे, उसका आधा भी आजकल नहीं लाते. हालांकि उनके लिए अच्छी बात यह है कि आइसक्रीम (ice cream ) नहीं बिकने पर उसे वापस कर लिया जाता है.

आइसक्रीम खाने से कर रहे परहेज

वहीं लोगों के मन में भी आइसक्रीम को लेकर डर है. लोगों का कहना है कि कोरोना (Corona) के कारण आइसक्रीम (ice cream ) नहीं खा पा रहे. साथ ही लोग ये भी मानते हैं कि डॉक्टर या वैज्ञानिकों ने आइसक्रीम (ice cream ) को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी है. ऐसे में लोग आइसक्रीम खाने से परहेज ही कर रहे हैं. हालांकि उनका मन तो बहुत होता, लेकिन कोरोना जो ना कराए.


ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: दवाओं की कालाबाजारी पर पुलिस कमिश्नर ने दिए छापेमारी के आदेश

कोल्ड ड्रिंक की बिक्री पर भी असर पड़ा

सिर्फ आइसक्रीम (ice cream ) ही नहीं बल्कि कोल्ड ड्रिंक (cold drinks) की बिक्री पर भी काफी फर्क पड़ता है. लोगों के मन में ये डर भी है कि आइसक्रीम (ice cream ) खाने से कोरोना (Corona) का खतरा बढ़ता है. लेकिन जिस तरह से गरम चीजें खाने-पीने की जानकारी लोगों में अधिक फैली है, उससे लोगों ने ठंडी चीजें खाने से खुद ही परहेज कर लिया है. दूसरी बात ये भी हे कि लॉकडाउन के कारण ना अधिक आइसक्रीम (ice cream ) की रेहड़ियां आती और ना ही लोग आ पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-नोएडा: कोरोना से लोग बेपरवाह, मास्क-सैनिटाइजर की घटी बिक्री

नई दिल्ली: कोरोना के कारण इन दिनों आइसक्रीम (ice cream ) की बिक्री पर भी काफी फर्क पड़ा है.आमतौर पर मई के महीने में जहां-तहां आइसक्रीम (ice cream ) की रेहड़ी खड़ी रहती थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इक्का-दुक्का रेहड़ी वाले ही कहीं दिखते हैं, लेकिन ग्राहक नदारद रहते हैं. वहीं लोग भी यह मानते हैं कि कोरोना (Corona) में आइसक्रीम (ice cream ) को लेकर कुछ खास बात बताई नहीं गई है, ऐसे में डर के कारण लोग आइसक्रीम (ice cream) नहीं खा रहे हैं.

कोरोना का असर.

आमतौर पर मई के महीने में शायद ही कोई ऐसा हो जो आइसक्रीम (ice cream ) नहीं खाता. सुबह से लेकर देर रात तक आइसक्रीम (ice cream ) की रेहड़ी पर लोगों की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन कोरोना क्या आया, आइसक्रीम (ice cream) वालों का रोजगार भी चौपट हो गया. ऊपर से लॉकडाउन के कारण डर-डर कर निकले इक्का-दुक्का आइसक्रीम (ice cream ) बेचने वाले दिखते भी हैं तो उनके आसपास दूर-दूर तक ग्राहक नजर नहीं आता.

ये भी पढ़ें- इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आदिवासी कल्याण मंत्रालय की पहल, प्राकृतिक उत्पादों की बिक्री

आइसक्रीम (ice cream ) बेचने वालों का कहना है कि कोरोना (Corona) के डर से लोग आइसक्रीम (ice cream ) नहीं खाते. वह रोज इस उम्मीद में आकर चौक-चौराहों पर खड़े होते हैं कि शायद कुछ बिक्री हो. उनका कहना है कि कोरोना (Corona) से पहले जितनी आइसक्रीम (ice cream ) लाते थे, उसका आधा भी आजकल नहीं लाते. हालांकि उनके लिए अच्छी बात यह है कि आइसक्रीम (ice cream ) नहीं बिकने पर उसे वापस कर लिया जाता है.

आइसक्रीम खाने से कर रहे परहेज

वहीं लोगों के मन में भी आइसक्रीम को लेकर डर है. लोगों का कहना है कि कोरोना (Corona) के कारण आइसक्रीम (ice cream ) नहीं खा पा रहे. साथ ही लोग ये भी मानते हैं कि डॉक्टर या वैज्ञानिकों ने आइसक्रीम (ice cream ) को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी है. ऐसे में लोग आइसक्रीम खाने से परहेज ही कर रहे हैं. हालांकि उनका मन तो बहुत होता, लेकिन कोरोना जो ना कराए.


ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: दवाओं की कालाबाजारी पर पुलिस कमिश्नर ने दिए छापेमारी के आदेश

कोल्ड ड्रिंक की बिक्री पर भी असर पड़ा

सिर्फ आइसक्रीम (ice cream ) ही नहीं बल्कि कोल्ड ड्रिंक (cold drinks) की बिक्री पर भी काफी फर्क पड़ता है. लोगों के मन में ये डर भी है कि आइसक्रीम (ice cream ) खाने से कोरोना (Corona) का खतरा बढ़ता है. लेकिन जिस तरह से गरम चीजें खाने-पीने की जानकारी लोगों में अधिक फैली है, उससे लोगों ने ठंडी चीजें खाने से खुद ही परहेज कर लिया है. दूसरी बात ये भी हे कि लॉकडाउन के कारण ना अधिक आइसक्रीम (ice cream ) की रेहड़ियां आती और ना ही लोग आ पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-नोएडा: कोरोना से लोग बेपरवाह, मास्क-सैनिटाइजर की घटी बिक्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.