नई दिल्ली: दिल्ली में बदमाशों के हौसले इन दिनों बुलंद हैं. ताजा मामला राजौरी गार्डन थाना इलाके का है, जहां गुरुवार रात लुटेरों ने रेड एमाइजी फ्लैट के बाहर खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा बैग लूट लिया. बैग में कैश के साथ-साथ कीमती सामान रखा हुआ था. लुटेरों की यह करतूत कॉलोनी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक कार के आगे स्कूटी खड़ी है. स्कूटी सवार स्कूटी पर ही बैठी है. हेलमेट लगा होने के कारण उसका चेहरा पता नहीं चल रहा है. वहीं उसका दूसरा साथी स्कूटी से उतरकर ड्राइवर के साथ वाली सीट की तरफ शीशे पर हाथ मारता है और बैग निकालकर स्कूटी पर सवार होकर वहां से फरार हो जाता है. महज कुछ सेकंड में ही इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश बेखौफ होकर वहां से चलते बनते हैं. हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे थे, वहां से काफी संख्या में लोग और गाड़ियां गुजर रही थी. बावजूद इसके किसी का ध्यान उस ओर नहीं गया.
घटना की जानकारी मिलने पर कार के मालिक ने पुलिस को चोरी की सूचना दी. लोगों का कहना है कि यह रेड एमाइजी फ्लैट के बाहर होने वाली कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी इसी जगह पर स्नैचिंग, चोरी, ठगी की कई वारदात हो चुकी है. पुलिस को शिकायत देने के बावजूद फ्लैट के बाहर होने वाले अपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लग सकी है.
यह भी पढ़ें-
कंझावला पुलिस ने कुछ ही घंटों में लूट की वारदात का खुलासा किया, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार