ETV Bharat / state

पंखा रोड: सर्विस लेन बना डपिंग ग्राउंड, सिविक एजेंसियों के दावों की खुली पोल - दिल्ली में त्योहारों का मौसम

राजधानी दिल्ली के पंखा रोड के किनारे बना सर्विस रोड डपिंग ग्राउंड बन गया है. क्योंकि रोड पर जमा मलबे के कारण रोड जाम हो गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

road blocked on pankha road service road due to debris
सर्विस रोड बना डपिंग ग्राउंड
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 5:24 PM IST

नई दिल्ली: त्योहारों का मौसम है लेकिन सिविक एजेंसियों को इलाके की साफ सफाई पर जरा भी ध्यान नहीं है. पंखा रोड के किनारे सर्विस रोड पर कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे इतना मनबा जमा हो गया कि मानो डंपिंग ग्राउंड बन गया हो. लेकिन एजेंसियों कि लापरवाही के कारण सर्विस रोड पूरी तरह बंद हो गया है. बावजूद इसके देखने वाला कोई नहीं है.

सर्विस रोड बना डपिंग ग्राउंड
सर्विस रोड बना डंपिंग ग्राउंड

दिल्ली में त्योहारों का मौसम हैं और इलाके को साफ रखने के सिविक एजेंसियां ने लाख दावे किये थे. लेकिन सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं. बता दें कि उत्तम नगर से जनकपुरी की तरफ जाने वाली पंखा रोड की सर्विस लेन की हालत खस्ता है. क्योंकि सर्विस लेन पर 1 इंच भी जगह से नहीं हैं, जहां से लोग पैदल चल सके. यहां तक कि सर्विस रोड के साथ-साथ जो पैदल चलने के लिए रास्ता बना हैं उस पर भी मलबे का ढेर लग हुआ है. जिसके कारण लोगों का वहां से निकलना मुश्किल हो रहा है.

प्रदूषण भी बढ़ाता ये मलबा

ऐसा नहीं है कि यह मलवा 1 दिन में यहां डाला गया है, बल्कि पिछले कई दिनों से धीरे-धीरे मलबा डालने का काम होता रहा है. और अब स्थिति यह आ गई है कि इसे देखकर किसी को भी यही लगेगा कि यह सर्विस रोड नहीं बल्कि डंपिंग ग्राउंड है. बता दें एक तरफ राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के साथ-साथ राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो रही है. और कहीं ना कहीं उस प्रदूषण को बढ़ाने में सड़क पर जमा मलबे भी बड़ कारण है. लेकिन एजेंसियां हो या जनप्रतिनिधि वह सिर्फ इस प्रदूषण को लेकर एक दूसरे पर आरोप ही लगा रहे और जमीनी स्तर पर को भी काम होता नहीं दिख रहा है.

नई दिल्ली: त्योहारों का मौसम है लेकिन सिविक एजेंसियों को इलाके की साफ सफाई पर जरा भी ध्यान नहीं है. पंखा रोड के किनारे सर्विस रोड पर कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे इतना मनबा जमा हो गया कि मानो डंपिंग ग्राउंड बन गया हो. लेकिन एजेंसियों कि लापरवाही के कारण सर्विस रोड पूरी तरह बंद हो गया है. बावजूद इसके देखने वाला कोई नहीं है.

सर्विस रोड बना डपिंग ग्राउंड
सर्विस रोड बना डंपिंग ग्राउंड

दिल्ली में त्योहारों का मौसम हैं और इलाके को साफ रखने के सिविक एजेंसियां ने लाख दावे किये थे. लेकिन सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं. बता दें कि उत्तम नगर से जनकपुरी की तरफ जाने वाली पंखा रोड की सर्विस लेन की हालत खस्ता है. क्योंकि सर्विस लेन पर 1 इंच भी जगह से नहीं हैं, जहां से लोग पैदल चल सके. यहां तक कि सर्विस रोड के साथ-साथ जो पैदल चलने के लिए रास्ता बना हैं उस पर भी मलबे का ढेर लग हुआ है. जिसके कारण लोगों का वहां से निकलना मुश्किल हो रहा है.

प्रदूषण भी बढ़ाता ये मलबा

ऐसा नहीं है कि यह मलवा 1 दिन में यहां डाला गया है, बल्कि पिछले कई दिनों से धीरे-धीरे मलबा डालने का काम होता रहा है. और अब स्थिति यह आ गई है कि इसे देखकर किसी को भी यही लगेगा कि यह सर्विस रोड नहीं बल्कि डंपिंग ग्राउंड है. बता दें एक तरफ राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के साथ-साथ राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो रही है. और कहीं ना कहीं उस प्रदूषण को बढ़ाने में सड़क पर जमा मलबे भी बड़ कारण है. लेकिन एजेंसियां हो या जनप्रतिनिधि वह सिर्फ इस प्रदूषण को लेकर एक दूसरे पर आरोप ही लगा रहे और जमीनी स्तर पर को भी काम होता नहीं दिख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.