नई दिल्लीः दिल्ली सरकार एक बार फिर से राजधानी में रहने वाले हजारों लोगों को राशन कूपन दे रही है. जनकपुरी इलाके के 'आप' विधायक राजेश ऋषि ने अलग-अलग इलाकों में लोगों को राशन कूपन वितरित किए. इसके तहत लाभार्थी को 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया जाएगा.
इतना ही नहीं 4 लोगों के परिवार को राशन किट भी दिया जाएगा. जिसमें दाल, तेल, मसाले और अन्य सामान भी होंगे. राजेश ऋषि ने कहा कि दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के वक्त भी लोगों को राशन बांटा और भूखे लोगों को खाना भी खिलाया. वहीं अब राजधनी में कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, इसलिए उन्हें राशन कार्ड दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक लोगों को 2 हजार राशन कूपन बांटा जा चुका है.
बता दें कि अलग-अलग इलाके के विधायकों ने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव दिया था कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी राशन दिया जाए. हालांकि लॉकडाउन के दौरान बीजेपी लगातार दिल्ली सरकार पर निशाना साध रही थी और आरोप लगा रही थी कि राशन होने बावजूद सरकार गरीबों को नहीं दे रही है.