नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीते कई दिनों से हजारों नए कोरोना रोगी सामने आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार भी मान रही है कि राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. हर दिन यहां 7 हजार से ज्यादा के केश सामने आ रहे हैं, लेकिन राहत देने वाली बात यह है कि ज्यादातर लोग ठीक भी हो रहे हैं.
वहीं अनलॉक भी जारी है और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी नहीं हो रहा है. इसी बीच राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों को समझने के लिए एक कदम उठाया है. अस्पताल के डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ ने कनॉट प्लेस तक पैदल चलकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर्स और अन्य लोगों ने नुक्कड़ नाटक व माइक से अनाउंसमेंट केर लोगों को समझाया, साथ में मास्क आदि का वितरण भी किया. डॉक्टरों ने लोगों को समझाया कि अभी कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है. अभी हमें इस वायरस से बच के रहना है. डॉक्टरों ने बताया कि इस समय मास्क का इस्तेमाल, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिग अति आवश्यक है.