नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन बिंद्रा पार्क इलाके में बढ़ती गंदगी से परेशान लोगों ने एक जागरूकता अभियान चलाया है. जिसके तहत मीटिंग और सिग्नेचर कैम्प करके आसपास की गंदगी को साफ करने और वातावरण को स्वच्छ रखने पर विचार विमर्श किया.
इलाके के लोगों ने गंदगी के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया. राजौरी गार्डन फेडरेशन की तरफ से गंदगी और कूड़े के खत्ते को हटवाने के लिए पब्लिक मीटिंग की गई और सिग्नेचर कैम्प किया गया. जिसमें राजौरी गार्डन के एंट्रेंस रोड पर ही बने कूड़े के खत्ते को हटाने के लिए लोगों से सिग्नेचर लिए गए. साथ ही सड़को पर फैले कूड़े को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.
वही लोगों का ये भी आरोप है कि एमसीडी की लापरवाही से यहां गंदगी होती है, और समय पर सफाई भी नहीं की जाती. फिलहाल इलाके के लोग एमसीडी के बनाए गए कूड़े के खत्ते और उससे फैली हुई गंदगी से परेशान हैं और इसलिए सिग्नेचर कैम्प करके इस कूड़े के खत्ते को हटवाना चाहते हैं.