नई दिल्लीः पश्चिमी जिला के रघुवीर नगर पुलिस चौकी की टीम ने लूटपाट और झपट मारी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ख्याला थाने का घोषित बैड करेक्टर भी है. बताया गया कि रघुवीर नगर पुलिस की टीम इलाके में पेट्रोलिंग पर थी, उसी दौरान उन्होंने आरोपी को ट्रेप किया.
पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम जतिन उर्फ जीतू है और रघुवीर नगर का रहने वाला है. वह जिस मोटरसाइकिल से जा रहा था, वह रंजीत नगर थाना इलाके से चुराई गई थी. ख्याला एसएचओ गुरसेवक, चौकी इंचार्ज राम प्रताप, हेड कॉन्स्टेबल जसवीर सिंह, दिनेश, कॉन्स्टेबल कुंवर सिंह की टीम ने आरोपी की तलाशी ली.
इस दौरान आरोपी के पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिला. साथ में चोरी का एक मोबाइल फोन भी मिला. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ख्याला थाने का घोषित बैड करेक्टर भी है. आरोपी पर पहले से एक-दो नहीं, बल्कि तीन दर्जन मामले दर्ज हैं.