नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर विधानसभा के वार्ड-2S इलाके के पंजाबी बाग महात्मा गांधी कैंप में गंदगी की वजह से लोग काफी परेशान हैं. यहां नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में जा रहा हैं. ऐसे में शिकायतों के बाद भी आज तक कोई सख्त कार्यवाही नहीं हुई.
स्थानीय लोगों ने सुनाई आपबीती
- 'नगर निगम कर्मचारी नहीं करता काम'
महात्मा गांधी कैंप में रहने वाले लोगों का आरोप है कि कई शिकायतों के बाद भी नगर निगम कर्मचारी सफाई के लिए नहीं आते है. इसकी वजह से नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के दरवाजों और घरों में भर जाता है, जिससे लोगों का अपने घरों में रहना भी दूभर हो रहा हैं.
- 'नेता करते हैं बस वादे'
स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी के नेता उनकी बस्ती में आए और सभी ने उनकी समस्याओं को हल करने का वादा भी किया. ऐसे में चुनाव भी खत्म हो गए है. दिल्ली में सरकारे भी बन गई, लेकिन इसके बावजूद भी महात्मा गांधी कैंप इलाके के लोगों की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई है और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
- नारकीय जीवन जी रहे लोग
फिलहाल शिकायतों के बाद भी अभी तक महात्मा गांधी कैंप इलाके में सफाई को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिसकी वजह से स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए है.