नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 7 सितंबर से मेट्रो सेवा दोबारा बहाल हो गई है. इसी के साथ-साथ लोगों के लिए जहां ये मेट्रो सुविधा बन रही है, वहीं ट्रैफिक की समस्या भी पैदा हो रही है. ऐसा ही हाल दिल्ली के उत्तम नगर के मेन चौक और मुख्य नजफगढ़ रोड पर दिखा. जब से इस रूट पर चलने वाली ब्लू लाइन की शुरुआत हुई है, तब से यहां पर ट्रैफिक का यही हाल है.
नजफगढ़ रोड से ट्रैफिक उत्तम नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, राजौरी गार्डन, मोती नगर, शादीपुर की तरफ जाता है. ट्रैफिक का ये हाल तब से होने लगा, जब से इस रूट पर चलने वाली सबसे व्यस्त मेट्रो ब्लू लाइन की शुरुआत हुई. साथ ही राजौरी गार्डन से गुजरने वाली पिंक लाइन मेट्रो भी चलने से जाम की स्थिति और बढ़ गई.
मेट्रो सेवा का अन्य लाइनों पर विस्तार होने से मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. मेट्रो का दिनभर में अब 12 घंटे के लिए परिचालन होगा. सुबह और शाम छह-छह घंटे मेट्रो दौड़ेगी. बता दें कि दिल्ली मेट्रो परिचालन के पहले चरण की सफलता के बाद आज से दूसरे चरण में मेट्रो सेवा का विस्तार होगा. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो सभी लाइन पर दौड़ती दिखेगी. जिसमें आज से मैजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन) और ग्रे लाइन (द्वारका से नजफगढ़) पर भी मेट्रो का परिचालन शामिल है.