नई दिल्ली: नजफगढ़ के प्रेम नगर इलाके में आज सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया, जिससे यहां के निवासियों के कोरोना वायरस के संक्रमण में आने का खतरा कम हो सके.
गलियों के गेट को भी किया जा रहा है सेनेटाइज
इस दौरान इलाके में मिनी टैंकर लेकर पूरी सुरक्षा के साथ सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है. जिसमें घरों के गेट के साथ-साथ गलियों के गेट पर भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.
लगातार किया जा रहा है सैनिटाइजेशन
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नजफगढ़ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र सिंघल और उनकी टीम द्वारा लगातार नजफगढ़ के अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है.
साफ-सफाई के लिए लोगों को किया गया जागरूक
इसी अभियान के तहत आज प्रेम नगर कॉलोनी को भी सेनेटाइज किया गया. इसके साथ ही यहां के निवासियों को अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया गया, जिससे कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी ना हो.