ETV Bharat / state

कल वोटिंग का दिन, वेस्ट दिल्ली में 50 संवेदनशील बूथों पर की जाएगी वेबकास्टिंग - 12 MAY VOTING DAY

ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिला निर्वाचन अधिकारी अजिमुल हक ने बताया कि उनके जिले में तैयारियां पूरी हो चुकी है. वोटर्स के मामले में उनका जिले बड़े जिलों में गिना जाता है. यहां कुल वोटरों की संख्या 23 लाख से भी ज्यादा है. हालांकि किसी भी मतदाता को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है.

कल वोटिंग का दिन, वेस्ट दिल्ली में 50 संवेदनशील बूथों पर की जाएगी वेबकास्टिंग
author img

By

Published : May 11, 2019, 11:06 PM IST

नई दिल्ली: रविवार 12 मई को राजधानी में मतदान होना है, मतदान के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वेस्ट दिल्ली में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से सभी क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग का इंतजाम किया गया है. यहां पैरामिलिट्री फोर्सेज़ की तैनाती के साथ-साथ बूथ पर होने वाली पल-पल की खबर चुनाव कार्यालय में बैठे अधिकारियों को भी मिलती रहेगी.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिला निर्वाचन अधिकारी अजिमुल हक ने बताया कि उनके जिले में तैयारियां पूरी हो चुकी है. वोटर्स के मामले में उनका जिले बड़े जिलों में गिना जाता है. यहां कुल वोटरों की संख्या 23 लाख से भी ज्यादा है. हालांकि किसी भी मतदाता को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है.

कल वोटिंग का दिन, वेस्ट दिल्ली में 50 संवेदनशील बूथों पर की जाएगी वेबकास्टिंग

पश्चिमी दिल्ली में कितने बूथ?

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली में कुल 437 लोकेशंस के तहत 2286 पोलिंग बूथ आते हैं. इस कॉन्सीट्यूएंसी में कुल 2 पिंक पोलिंग बूथ हैं जिन पर महिला पोलिंग पार्टी की तैनाती की जाएगी. इससे अलग इस लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाली 10 विधानसभाओं में 1-1 मॉडल पोलिंग स्टेशन भी बनाया गया है.

100 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं के लिए खास सुविधा

चुनाव आयोग की ओर से इस बार PWD और 100 साल से ऊपर के कैंडिडेट को पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी भी दी जा रही है. लिहाजा जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से ऐसी कुल 196 गाड़ियों का इंतजाम किया गया है जो पूरे संसदीय क्षेत्र में ऐसे मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाने और ले जाने का काम करेंगी. साथ ही इसके लिए जिम्मेदारी असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर्स को दी गई है.

preparations for voting 50 critical polling booth in west delhi
अजिमुल हक, जिला निर्वाचन अधिकारी

वेस्ट दिल्ली में 50 संवेदनशील पोलिंग बूथ

पूरे क्षेत्र में कुल 50 क्रिटिकल पोलिंग लोकेशंस हैं जिन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

बता दें कि पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट वोटरों के मामले में दिल्ली की दूसरी सबसे बड़ी सीट है. यहां कुल वोटरों की आबादी 23 लाख 67 हजार 509 है, जिसमें 12 लाख 76 हजार 652 पुरुष जबकि 10 लाख 90 हजार 797 महिलाएं हैं. इस सीट पर कुल 23 उम्मीदवार हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा, कांग्रेस के महाबल मिश्रा जबकि आम आदमी पार्टी से बलवीर सिंह जाखड़ चुनावी मैदान में है. चुनाव अधिकारियों का दावा है कि इस बार पश्चिमी दिल्ली का वोटर टर्नआउट पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा रहेगा.

नई दिल्ली: रविवार 12 मई को राजधानी में मतदान होना है, मतदान के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वेस्ट दिल्ली में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से सभी क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग का इंतजाम किया गया है. यहां पैरामिलिट्री फोर्सेज़ की तैनाती के साथ-साथ बूथ पर होने वाली पल-पल की खबर चुनाव कार्यालय में बैठे अधिकारियों को भी मिलती रहेगी.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिला निर्वाचन अधिकारी अजिमुल हक ने बताया कि उनके जिले में तैयारियां पूरी हो चुकी है. वोटर्स के मामले में उनका जिले बड़े जिलों में गिना जाता है. यहां कुल वोटरों की संख्या 23 लाख से भी ज्यादा है. हालांकि किसी भी मतदाता को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है.

कल वोटिंग का दिन, वेस्ट दिल्ली में 50 संवेदनशील बूथों पर की जाएगी वेबकास्टिंग

पश्चिमी दिल्ली में कितने बूथ?

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली में कुल 437 लोकेशंस के तहत 2286 पोलिंग बूथ आते हैं. इस कॉन्सीट्यूएंसी में कुल 2 पिंक पोलिंग बूथ हैं जिन पर महिला पोलिंग पार्टी की तैनाती की जाएगी. इससे अलग इस लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाली 10 विधानसभाओं में 1-1 मॉडल पोलिंग स्टेशन भी बनाया गया है.

100 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं के लिए खास सुविधा

चुनाव आयोग की ओर से इस बार PWD और 100 साल से ऊपर के कैंडिडेट को पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी भी दी जा रही है. लिहाजा जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से ऐसी कुल 196 गाड़ियों का इंतजाम किया गया है जो पूरे संसदीय क्षेत्र में ऐसे मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाने और ले जाने का काम करेंगी. साथ ही इसके लिए जिम्मेदारी असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर्स को दी गई है.

preparations for voting 50 critical polling booth in west delhi
अजिमुल हक, जिला निर्वाचन अधिकारी

वेस्ट दिल्ली में 50 संवेदनशील पोलिंग बूथ

पूरे क्षेत्र में कुल 50 क्रिटिकल पोलिंग लोकेशंस हैं जिन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

बता दें कि पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट वोटरों के मामले में दिल्ली की दूसरी सबसे बड़ी सीट है. यहां कुल वोटरों की आबादी 23 लाख 67 हजार 509 है, जिसमें 12 लाख 76 हजार 652 पुरुष जबकि 10 लाख 90 हजार 797 महिलाएं हैं. इस सीट पर कुल 23 उम्मीदवार हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा, कांग्रेस के महाबल मिश्रा जबकि आम आदमी पार्टी से बलवीर सिंह जाखड़ चुनावी मैदान में है. चुनाव अधिकारियों का दावा है कि इस बार पश्चिमी दिल्ली का वोटर टर्नआउट पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा रहेगा.

Intro:नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में कल यानि रविवार, 12 मई को मतदान होना है और ऐसे में चुनाव कार्यलय की ओर से सभी सातों सीट पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तमाम तैयारियां की है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से पश्चिमी दिल्ली के सभी क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग का इंतजाम किया गया है. यहां पैरामिलिट्री फोर्सेज की तैनाती के साथ-साथ बूथ पर होने वाली पल-पल की खबर चुनाव कार्यालय में बैठे अधिकारियों को भी मिलती रहेगी.


Body:ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिला निर्वाचन अधिकारी अजिमुल हक ने बताया कि उनके जिले में तैयारियां पूरी हो चुकी है. वोटरों के मामले में उनका जिले बड़े जिलों में गिना जाता है. यहां कुल वोटरों की संख्या 23 लाख से भी अधिक है. हालांकि किसी भी मतदाता को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है.

जानकारी देते हुए हक ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली में कुल 437 लोकेशंस के तहत 2286 पोलिंग बूथ आते हैं. बताया कि उनकी कॉन्सीट्यूएंसी में कुल 2 पिंक पोलिंग बूथ है जिन पर महिला पोलिंग पार्टी की तैनाती की जाएगी. इससे अलग इस कांस्टीट्यूएंसी में पड़ने वाली 10 विधानसभाओं में 1-1 मॉडल पोलिंग स्टेशन भी बनाया गया है.

चुनाव आयोग की ओर से इस बार पीडब्ल्यूडी और 100 साल से ऊपर के कैंडिडेट को पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी भी दी जा रही है. लिहाजा जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से ऐसी कुल 196 गाड़ियों का इंतजाम किया गया है जो पूरे संसदीय क्षेत्र में ऐसे मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाने और ले जाने का काम करेंगी. हक के मुताबिक इसकी जिम्मेदारी असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर्स को दी गई है. पूरे क्षेत्र में कुल 50 क्रिटिकल पोलिंग लोकेशंस हैं जिन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.


Conclusion:बता दें कि पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट वोटरों के मामले में दिल्ली की दूसरी सबसे बड़ी सीट है. यहां कुल वोटरों की आबादी 23 लाख 67 हजार 509 है जिसमें 12 लाख 76 हजार 652 पुरुष जबकि 10 लाख 90 हजार 797 महिलाएं हैं. सीट पर कुल 23 उम्मीदवार हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी दे प्रवेश वर्मा कांग्रेस के महाबल मिश्रा जबकि आम आदमी पार्टी से बलवीर सिंह जाखड़ चुनावी मैदान में है. चुनाव अधिकारियों का दावा है कि इस बार पश्चिमी दिल्ली का वोटर टर्नआउट पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा रहेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.