नई दिल्ली: वेस्ट जिले में पुलिस के तमाम दावों और वादों के बावजूद चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. अब चोरी की नई वारदात हरी नगर थाना इलाके के अशोक नगर से आई है, (Scooty stolen in Ashok Nagar) जिसमें चोरों ने घर के बाहर खड़ी स्कूटी चुरा ली और चलते बने.
पुलिस में शिकायत और घटना का सीसीटीवी सामने आने के बावजूद अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. मिली जानकारी के अनुसार वारदात 3 जनवरी की शाम 7:30 बजे के करीब की है. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि दो चोर सड़क के एक तरफ से आते दिख रहे हैं. उसमें से एक सड़क पर खड़ा रहता है, जबकि दूसरा स्कूटी की तरफ रुख करता है. वह स्कूटी की चाबी लगाने वाली जगह से उसे खोलने की कोशिश करता है. कुछ सेकंड खड़ा होने के बाद फिर वह अपने दूसरे साथी के पास चला जाता है और कुछ ही सेकंड में दोबारा स्कूटी के पास आता है. जबकि उसका दूसरा साथी सड़क के दूसरी तरफ जाता हुआ दिख रहा है. फिर कुछ मिनट वहां चहल कदमी करने के बाद वह स्कूटी पर बैठता और स्कूटी स्टार्ट कर वहां से निकल जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार इस इलाके में पहले भी स्कूटी चोरी होने की वारदात के साथ-साथ कई गाड़ियों की चोरी की की घटना भी हो चुकी है और उन वारदातों का भी अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता, हरियाणा के मेवात से आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
आपको बता दें, उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने लग्जरी कार से चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. जिला के गोकुलपुरी थाना पुलिस की टीम ने इस गिरोह में शामिल एक चोर और एक साथी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक कबाड़ के गोदाम से चुराए गए तकरीबन 3 लाख का कॉपर बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें: आगरा में युवती पर टॉयलेट क्लीनर फेंकने वाला मनचला गिरफ्तार