ETV Bharat / state

पंजाबी बाग में ऑटो चालक के साथ झपटमारी करने वाले गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 9:44 PM IST

राजधानी दिल्ली की पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) पुलिस (Police) ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने एक ऑटो चालक (auto driver) के साथ पिछले दिनों झपटमारी (snatching) की वारदात को अंजाम दिया था.

police arrested two vicious miscreants in punjabi bagh delhi
गिरफ्तार बदमाश

नई दिल्ली: पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) पुलिस (Police) ने इलाके के दो शातिर बदमाशों (vicious miscreants) को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़ित के शोर मचाने पर एआरवी स्टाफ ने की है.



एक ऑटो चालक (auto driver) के साथ पिछने दिनों 13 जून को झपटमारी (snatching) की वारदात तब हुई जब दो बदमाश सवारी बनकर मुल्तान नगर से पंजाबी बाग के लिए ऑटो में बैठे. पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) आने पर जब दो में से एक बदमाश (miscreant) ने किराया देने के लिए ऑटो चालक (auto driver) को 100 रुपये दिए तो ऑटो चालक ने अपना पर्स पैसे रखने के लिए निकला. इसी बीच एक आरोपी पर्स झपटकर भाग निकला. ऑटो चालक कुछ समझ पाता, उससे पहले उसका दूसरा साथी ऑटो चालक का मोबाइल छीन फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-मंगोलपुरीः पुलिस ने झपटमारी के आरोपी को किया गिरफ्तार

ऑटो चालक के शोर मचाने पर उस वक्त एआरवी वैन पर तैनात स्टाफ एएसआई नरेश और कॉन्स्टेबल ओमबीर सिंह ने पहले आरोपी को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया. हालांकि बाद में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-चोरी, झपटमारी और डकैती की बढ़ती वारदातें, अलर्ट मोड में पुलिस

पुलिस ने इन दोनों से ऑटो चालक का पर्स, उसमें रखे पैसे, आधार कार्ड और मोबाइल बरामद कर लिया है. आरोपी कपिल और राकेश दोनों रघुबीर नगर के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-झपटमारी के दो आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

नई दिल्ली: पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) पुलिस (Police) ने इलाके के दो शातिर बदमाशों (vicious miscreants) को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़ित के शोर मचाने पर एआरवी स्टाफ ने की है.



एक ऑटो चालक (auto driver) के साथ पिछने दिनों 13 जून को झपटमारी (snatching) की वारदात तब हुई जब दो बदमाश सवारी बनकर मुल्तान नगर से पंजाबी बाग के लिए ऑटो में बैठे. पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) आने पर जब दो में से एक बदमाश (miscreant) ने किराया देने के लिए ऑटो चालक (auto driver) को 100 रुपये दिए तो ऑटो चालक ने अपना पर्स पैसे रखने के लिए निकला. इसी बीच एक आरोपी पर्स झपटकर भाग निकला. ऑटो चालक कुछ समझ पाता, उससे पहले उसका दूसरा साथी ऑटो चालक का मोबाइल छीन फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-मंगोलपुरीः पुलिस ने झपटमारी के आरोपी को किया गिरफ्तार

ऑटो चालक के शोर मचाने पर उस वक्त एआरवी वैन पर तैनात स्टाफ एएसआई नरेश और कॉन्स्टेबल ओमबीर सिंह ने पहले आरोपी को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया. हालांकि बाद में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-चोरी, झपटमारी और डकैती की बढ़ती वारदातें, अलर्ट मोड में पुलिस

पुलिस ने इन दोनों से ऑटो चालक का पर्स, उसमें रखे पैसे, आधार कार्ड और मोबाइल बरामद कर लिया है. आरोपी कपिल और राकेश दोनों रघुबीर नगर के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-झपटमारी के दो आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.