नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से विदेशी शराब बेचने वाले गैंग के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लाखों रूपये की विदेशी शराब बरामद की गई है.
गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस ने एक्साइज विभाग की टीम के साथ मिलकर की और पंजाबी बाग थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार चुनाव के समय शराब को लेकर एक्साइज विभाग की टीम काम कर रही थी. एक्साइज की टीम बार, रेस्टोरेंट और दुकान पर नजर बनाये हुए थी. वह लगातार शराब तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रहे थे.
इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि पंजाबी बाग और राजौरी गार्डन इलाके में कुछ लोग विदेशी शराब अवैध तरीके से बेच रहे हैं. जानकारी के बाद एसीपी आलोक कुमार ने इस गैंग को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई.
स्कूटी से सप्लाई करने जा रहा था विदेशी शराब
एक्साइज विभाग की टीम और दिल्ली पुलिस ने साथ मिलकर इलाके में छापा मारा और आरोपी संजय गोयल को पकड़ लिया. आरोपी के स्कूटी में विदेशी शराब रखी हुई थी.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इस विदेशी शराब का मुख्य सप्लायर दयानंद है. जिसके इशारे पर वह शराब की खेप को करोल बाग पहुंचाने जा रहा था.
आरोपी संजय की मदद से पुलिस ने दयानंद को भी पकड़ लिया. पुलिस टीम ने वहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब भी बरामद किए.
पंजाबी बाग थाने में दर्ज हुई एफआइआर
आरोपियों के पास से बरामद शराब के कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए. इस बाबत एक्साइज विभाग ने दिल्ली पुलिस के पंजाबी बाग थाने को शिकायत दी जिसके बाद दिल्ली एक्साइज एक्ट की धारा 37/ 38 और 58 के तहत एफआइआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.