नई दिल्ली: राजधानी में जैसे-जैसे ठंड में बढ़ोतरी होती जा रही है, प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि सरकार के लगातार कोशिशों के बावजूद, प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा. इस प्रदूषण से वेस्ट दिल्ली के इलाके के लोग भी अछूते नहीं है.
यहां राजोरी गार्डन, टैगोर गार्डन, सुभाष नगर और तिलक नगर इलाके की बात करें तो प्रदूषण काफी बढ़ गया है. इस वजह से लोगों सुबह-सुबह पार्क तक जाना बंद कर दिया (People stopped going to park due to pollution) है. वहीं प्रदूषण के कारण पार्कों की हालत भी खराब काफी खराब है और पेड़-पौधे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. साथ ही सड़क पर झाड़ू लगने के दौरान उड़ने वाली धूल के बीच से बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
यह भी पढ़ें-Delhi NCR Pollution: दो महीने बाद दिल्ली एनसीआर के AQI में हुआ सुधार, प्रदूषित हवा से राहत
क्षेत्र के पार्कों में मौजूद पेड़-पौधों पर प्रदूषण के चलते धूल की मोटी परत जम गई है. इस बारे में लोगों ने बताया कि, पिछले 2 महीने से सुबह-सुबह घर से निकलने के बाद गले में खराश और आंखों में जलन की समस्या होने लगती है. इसी कारण से उन्होंने सुबह टहलना ही छोड़ दिया है. लोगों ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए सरकार, गंभीरता से प्रयास नहीं कर रही है. प्रदूषण से बच्चे, बूढ़े और जवान सभी प्रभावित हो रहे हैं. उनका कहना है कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों को ही प्रदूषण कम करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए जिससे कि दिल्ली में रहने वाले, कम से कम खुली हवा में बिना किसी बिमारी की चिंता किए सांस ले सकें.