नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में कई वर्षों से पानी की समस्या है और चुनाव के समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह वादा किया था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो सबसे पहले वह दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में पानी पहुंचाएंगे. सरकार तो दोबारा बन गई, मगर यह वादे अभी पूरे नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-रजोकरी में बना दिल्ली का सबसे बड़ा मोहल्ला क्लीनिक, MLA नरेश यादव ने किया उद्घाटन
रजोकरी गांव के निवासियों ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव पर आरोप लगाए हैं कि उनके ऑफिस जाने के बाद भी यहां पर उनकी समस्या नहीं सुनी जाती. गांव के अंदर भी ट्यूबवेल पर सौतेला व्यवहार होता है. यह पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या से परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने अपनी आपबीती विधायक को भी बताई, लेकिन विधायक ने भी नहीं सुनी, जिसकी वजह से गांव में पानी की समस्या अभी तक बनी हुई है, जिसके कारण स्थानीय लोग पानी के लिए अब भी दर दर भटक रहे हैं.