नई दिल्लीः मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम एक ऐसे बदमाश को पकड़ने में कामयाब हुई है, जो अपनी ही पत्नी के भाई की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहा था. आरोपी पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था. इसके पास से सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने कहा कि एसीपी विजय सिंह यादव की देख-रेख में एसएचओ बलजीत सिंह की टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान यह सूचना मिली कि पैरोल पर छूटा एक बदमाश हथियारों के साथ खेड़ी बाबा पुल की तरफ आने वाला है.
सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर बदमाश को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर ली. जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. इस दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो भी जब्त कर लिया है.
पटियाला की सेंट्रल जेल में था बंद
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मर्चेंट नेवी में तैनात था. 2013 में उसने अपने साले की चाकू मार कर हत्या कर दी, जिसके बाद से वह पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद था. साल 2015 में उसे उम्र कैद की सजा हुई. फिलहाल उसे कोरोना वायरस महामारी के कारण बेल मिली हुई थी. आगे की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 15 हजार रुपये में यह पिस्टल अपने एक साथी नरेंद्र से खरीदी है, जो मध्यप्रदेश के चंदवासा का रहने वाला है.
लूटपाट के इरादे से निकला था बदमाश
डीसीपी ने कहा कि आरोपी को नशे की लत लगी हुई है, जिसके कारण वह लूटपाट करने के लिए अपने टारगेट को ढूंढ रहा था. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.