नई दिल्ली: राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने हिन्दू राव अस्पताल को दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नर्सों का सम्मान किया. साथ ही लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की.
लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील
महापौर का कहना है कि जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए टीकाकरण में भी तेजी लाई जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वैक्सीन लगवाएं और एक बार फिर हम कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोक सकें.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर साढ़े 5 फीसदी के पार, हॉट स्पॉट्स तीन हजार से ज्यादा
नर्सों का सम्मान
उन्होंने कहा कि टीका ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगे इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. इसके साथ ही हमने अपने फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स डाक्टर नर्स को प्रोत्साहित करने के लिए आज उनका सम्मान भी किया और वैक्सीन लगवाने आने वाली जनता को प्रोत्साहित किया गया.