नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुए निक्की यादव हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब इस हत्याकांड में जल्द कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती है. वहीं साहिल के पिता को लेकर जो खुलासा हुआ है वह चौंकाने वाला है. दरअसल, दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम के जांच में सामने आया है कि आरोपी साहिल के पिता 25 साल पहले एक हत्या के मामले जेल जा चुका हैं. हालांकि, उस मामले में हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.
दिल्ली क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा: क्राइम ब्रांच की मानें तो निक्की की की हत्या में कुछ और लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. साथ ही यह जानकारी भी मिली है कि इस हत्याकांड में शामिल कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां जल्द हो सकती है. वहीं दूसरी तरफ इस हत्याकांड में साहिल के अलावा गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों को लेकर उनके परिवारवालों ने सवाल उठाया है, लेकिन क्राइम ब्रांच टीम के पास इनके खिलाफ पुख्ता सबूत है.
साहिल के पिता का भी रहा है क्रिमिनल रिकॉर्ड: क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी साहिल के पिता को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है, जानकारी के अनुसार 25 साल पहले साल 1997 में हत्या के मामले में आरोपी के पिता वीरेंद्र जेल जा चुका हैं. उस पर गांव में ही आपसी कत्ल करने का आरोप लगा था, हालांकि उस मामले में उन्हें कोर्ट ने बरी कर दी थी.
पुलिस पूछताछ में खुद साहिल ने हत्या की साजिश में इन सभी के शामिल होने की बात बताई थी, जिसके बाद उसके मौसेरे भाई, साहिल की पिता के चचेरे भाई और दोस्तों की गिरफ्तारी की थी. उसकी गिरफ्तारी के बाद इन पांचों से पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ की और अब आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ की जा रही है, ताकि इस हत्या में इन लोगों की संलिप्तता के बारे में सारी जानकारी सामने आ सके. क्योंकि पुलिस कोर्ट में पुख्ता सबूत के साथ इन आरोपियों को पेश करना चाह रही है, ताकि वहां किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान साहिल कई बार भावुक हुआ और उसने यह बताया कि चूंकि उसकी शादी हो चुकी थी, इसलिए वह(निक्की) बहुत ही ख्याल रखती थी. इससे जुड़े कई वाकये भी उसने पुलिस को बताया, लेकिन वह अपने घर वालों के दबाव के सामने कुछ नहीं कर सका. उसने कई बार घरवालों को समझाने की कोशिश की, वह निक्की के साथ ही जिंदगी बिताएंगे, लेकिन दूसरी बिरादरी की होने की वजह से घरवाले उसके साथ रहने देने के लिए कतई तैयार नहीं हो रहे थे. इसके बाद साहिल ने निक्की को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह भी मानने को तैयार नहीं थी.
ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: पिता को मालूम था किसने किया है मर्डर, हत्या की साजिश में शामिल था परिवार
जब उसे लगा कि वह साहिल साथ नहीं रह सकती तब उसने 9 और 10 तारीख की रात बाहर घूमने जाने की योजना बना रहे थे और वह योजना सफल नहीं हुई और साहिल के दूसरी शादी की बात सामने आ गई. फिर उसने यह प्रस्ताव आरोपी के सामने रखा था कि जब साथ जी नहीं सकते तो साथ मर सकते हैं. इस बात को साहिल ने नहीं माना और उनकी खूब बहस हुई. उसी बहस के दौरान गुस्से में साहिल ने निक्की की मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंट कर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: 15 दिन पहले दोनों हो गए थे अलग, मर्डर के बाद फोन से वॉट्सएप चैट किया डिलीट