ETV Bharat / state

घर-घर पहुंचेगी ऑक्सीजन, सांसद प्रवेश वर्मा ने बनाई 50 टीमें - दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन

दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने घर-घर ऑक्सीजन मुहिम शुरू की है. इसके तहत 50 टीमें बनाई गई हैं, जो जरूरत पड़ने पर संक्रमित मरीजों को घर जाकर ऑक्सीजन देंगी.

mp-pravesh-verma-forms-50-teams-to-oxygen-home-delivery-in-delhi
घर-घर ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए सांसद प्रवेश वर्मा ने बनाई 50 टीमें
author img

By

Published : May 14, 2021, 8:57 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने घर-घर ऑक्सीजन मुहिम शुरू की है. इसके तहत 50 टीमें बनाई गई हैं, जो जरूरत पड़ने पर संक्रमित मरीजों को घर जाकर ऑक्सीजन देंगी. सांसद प्रवेश वर्मा ने घर-घर ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी अलग-अलग वार्ड में बांटे हैं.

घर-घर ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए सांसद प्रवेश वर्मा ने बनाई 50 टीमें
'होम आइसोलेशन वाले मरीजों को चिंता की जरूरत नहीं'

शुक्रवार को सांसद प्रवेश वर्मा ने यहां संस्था राष्ट्रीय स्वाभिमान के जरिए इस पूरी मुहिम की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि हर वार्ड में दो कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई है. जिन लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत होगी वह टीम से सीधे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे मरीजों को अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

'भाजपा कार्यकर्ताओं ने 25 करोड लोगों तक पहुंचाया भोजन'

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश के प्रभारी बैजयन्त जय पांडा भी इस मौके पर मौजूद रहे. पांडा ने कहा कि जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है, तब से लेकर अब तक भाजपा कार्यकर्ता लगातार जन सेवा में लगे हुए हैं. पूरे देश में पिछले 18 महीनों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगभग 25 करोड लोगों तक भोजन पहुंचाया है.

उन्होंने सांसद प्रवेश वर्मा को 100 कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने और पिछले कई दिनों से लगातार क्षेत्र में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी के बीच आम जनता तक ऑक्सीजन पहुंचाना काफी मुश्किल था. हालांकि ये हो रहा है.

'दिल्ली सरकार फेल'

गौरतलब है कि इससे पहले सांसद प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली में कई जगहों पर आइसोलेशन सेंटर खोल चुके हैं. वर्मा का कहना है कि दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को बचाने में फेल हुई है. हालांकि भाजपा के लोग इस काम में लगातार जुटे हुए हैं.

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने घर-घर ऑक्सीजन मुहिम शुरू की है. इसके तहत 50 टीमें बनाई गई हैं, जो जरूरत पड़ने पर संक्रमित मरीजों को घर जाकर ऑक्सीजन देंगी. सांसद प्रवेश वर्मा ने घर-घर ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी अलग-अलग वार्ड में बांटे हैं.

घर-घर ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए सांसद प्रवेश वर्मा ने बनाई 50 टीमें
'होम आइसोलेशन वाले मरीजों को चिंता की जरूरत नहीं'

शुक्रवार को सांसद प्रवेश वर्मा ने यहां संस्था राष्ट्रीय स्वाभिमान के जरिए इस पूरी मुहिम की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि हर वार्ड में दो कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई है. जिन लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत होगी वह टीम से सीधे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे मरीजों को अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

'भाजपा कार्यकर्ताओं ने 25 करोड लोगों तक पहुंचाया भोजन'

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश के प्रभारी बैजयन्त जय पांडा भी इस मौके पर मौजूद रहे. पांडा ने कहा कि जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है, तब से लेकर अब तक भाजपा कार्यकर्ता लगातार जन सेवा में लगे हुए हैं. पूरे देश में पिछले 18 महीनों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगभग 25 करोड लोगों तक भोजन पहुंचाया है.

उन्होंने सांसद प्रवेश वर्मा को 100 कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने और पिछले कई दिनों से लगातार क्षेत्र में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी के बीच आम जनता तक ऑक्सीजन पहुंचाना काफी मुश्किल था. हालांकि ये हो रहा है.

'दिल्ली सरकार फेल'

गौरतलब है कि इससे पहले सांसद प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली में कई जगहों पर आइसोलेशन सेंटर खोल चुके हैं. वर्मा का कहना है कि दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को बचाने में फेल हुई है. हालांकि भाजपा के लोग इस काम में लगातार जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.