ETV Bharat / state

बीजेपी चुनावों की तैयारी में जुटी, बोले सांसद परवेश वर्मा- हमें ढोंगी से जीतना है

वेस्ट दिल्ली बीजेपी कार्यालय में संगठनात्मक मीटिंग आयोजित की गई. इस दौरान सांसद परवेश वर्मा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए विधानसभा चुनाव 2025 जीतने का लक्ष्य सामने रखा. उन्होंने कहा कि हमें ढोंगी से मुकाबला करना है. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, क्योंकि मैं किसी की बुराई नहीं करना चाहता. बस हमें उस ढोंगी को हराना है.

west Delhi BJP office Organizational meetin
बीजेपी कार्यालय में संगठनात्मक मीटिंग
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 12:06 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी अभी से ना सिर्फ दिल्ली में एमसीडी चुनाव बल्कि विधानसभा चुनाव को टारगेट कर तैयारी में जुट गई है. वेस्ट दिल्ली बीजेपी कार्यालय में संगठनात्मक मीटिंग आयोजित की गई. मीटिंग में शामिल दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद प्रवेश वर्मा की बातों से तो ये साफ हो गया है.

सांसद परवेश वर्मा ने साधा निशाना


बीजेपी चुनावों की तैयारी में जुटी


साल 2022 में भले ही एमसीडी चुनाव हो, लेकिन बीजेपी सिर्फ एमसीडी चुनाव नहीं बल्कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति अभी से बनाने में जुट गई है. वेस्ट दिल्ली बीजेपी कार्यालय में आयोजित संगठनात्मक मीटिंग में दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद प्रवेश वर्मा ने चुनावी रणनीति का खाका खींचा.

'हमें ढोंगी से जीतना है'

संगठनात्मक मीटिंग में प्रवेश वर्मा ने अपनी पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमें ढोंगी से मुकाबला करना है. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, क्योंकि मैं किसी की बुराई नहीं करना चाहता. बस हमें उस ढोंगी को हराना है.

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि अगले चुनाव तक हमारा वनवास 27 सालों का हो जाएगा. जबकि भगवान श्रीराम को भी 14 साल का ही वनवास मिला था. इसलिए अब हमें मिलकर बहुत ही मजबूती से काम करना है, ताकि दिल्ली में बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में आ पाए.

नई दिल्ली: बीजेपी अभी से ना सिर्फ दिल्ली में एमसीडी चुनाव बल्कि विधानसभा चुनाव को टारगेट कर तैयारी में जुट गई है. वेस्ट दिल्ली बीजेपी कार्यालय में संगठनात्मक मीटिंग आयोजित की गई. मीटिंग में शामिल दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद प्रवेश वर्मा की बातों से तो ये साफ हो गया है.

सांसद परवेश वर्मा ने साधा निशाना


बीजेपी चुनावों की तैयारी में जुटी


साल 2022 में भले ही एमसीडी चुनाव हो, लेकिन बीजेपी सिर्फ एमसीडी चुनाव नहीं बल्कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति अभी से बनाने में जुट गई है. वेस्ट दिल्ली बीजेपी कार्यालय में आयोजित संगठनात्मक मीटिंग में दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद प्रवेश वर्मा ने चुनावी रणनीति का खाका खींचा.

'हमें ढोंगी से जीतना है'

संगठनात्मक मीटिंग में प्रवेश वर्मा ने अपनी पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमें ढोंगी से मुकाबला करना है. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, क्योंकि मैं किसी की बुराई नहीं करना चाहता. बस हमें उस ढोंगी को हराना है.

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि अगले चुनाव तक हमारा वनवास 27 सालों का हो जाएगा. जबकि भगवान श्रीराम को भी 14 साल का ही वनवास मिला था. इसलिए अब हमें मिलकर बहुत ही मजबूती से काम करना है, ताकि दिल्ली में बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में आ पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.