नई दिल्ली: इस आपदा के वक्त दिल्ली पुलिस लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही है. मोती नगर थाने की पुलिस ने जखीरा इलाके में, जिन लोगों को जरूरत थी. उन्हें न सिर्फ़ खाने के पैकेट बांटे, बल्कि मास्क और सैनिटाइजर भी बांटा. दरअसल, मोती नगर थाने की पुलिस को सारा सामान एक सामाजिक संस्था के द्वारा मिला था.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली को कोटे के अनुरूप एक भी दिन नहीं मिला ऑक्सीजनः हाईकोर्ट
मोती नगर पुलिस की सोशल वर्कर की मदद से पहल
मोती नगर थाने के एसएचओ के नेतृत्व में जखीरा इलाके में इस आपदा के समय जरूरतमंदों को लगभग ढाई सौ खाने के पैकेट बांटे गए. इसके साथ ही यहां लगभग 500 मास्क और 500 पॉकेट सैनिटाइजर भी दिए गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह सारा सामान नारायणा के एक सोशल वर्कर गुंजन खेड़ा की तरफ से मिला था.
लोग कर रहे शुक्रिया
मोतीनगर थाने की पुलिस टीम का, उन लोगों ने धन्यवाद किया, जिन लोगों को इन सामान और खानों की जरूरत थी. उन्होंने कहा इस आपदा के वक्त पुलिस और सामाजिक संस्था ही लोगों की मदद कर रहे हैं. इन दिनों नेता, तो बिल्कुल गायब ही नजर आ रहे हैं.