नई दिल्ली: सागरपुर थाना इलाके के दुर्गा पार्क स्थित दिल्ली सरकार के सर्वोदय बाल विद्यालय में मिड डे मील के दौरान सोया का जूस पीने से लगभग 150 बच्चे बीमार हो गए थे. उन्हें उल्टी पेट में दर्द की शिकायत के बाद हरिनगर के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, डाबड़ी के दादा देव हॉस्पिटल और द्वारका के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
पुलिस के अनुसार इनमें से आधा दर्जन बच्चे अभी द्वारका के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. बाकी बच्चों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इस मामले में सागरपुर थाना की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, हालांकि अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांच के बाद मामले में गिरफ्तारी हो सकती है. डिस्चार्ज किए गए सभी बच्चे घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. अभी भी अस्पताल में भर्ती बच्चे डॉक्टर की निगरानी में हैं. उनकी हालत पहले से बेहतर है, आज शाम तक उनमें से कुछ बच्चों को डिस्चार्ज किया जा सकता है.
इस मामले में सागरपुर थाना पुलिस ने अलग अलग कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. अभी किसी को नामजद नही किया गया है. जांच के बाद जिनकी भी लापरवाही सामने आएगी उसको गिरफ्तार किया जा सकता है. क्राइम टीम ने स्कूल के अंदर से काफी सैंपल उठाए थे. मिड डे मील के साथ साथ जूस के पैकेट भी उठाकर ले गए थे. उसकी जांच की रिपोर्ट का भी पुलिस को इंतजार है. हालांकि शुक्रवार रात और शनिवार सुबह तक हॉस्पिटल में अफ़रातफ़री का माहौल बना रहा. पैरेंट्स सरकार और स्कूल प्रशासन पर स्कूल के टीचर पर गुस्सा उतारते नजर आए.
ये भी पढ़ें: Delhi Government School: मिड डे मील में जूस पीने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 70 बीमार