ETV Bharat / state

मोती नगरः पिकेट चेकिंग के दौरान बदमाश ने एएसआई को मारा चाकू - एएसआई विक्रम को बदमाश ने चाकू मारकर घायल

पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर थाना इलाके में बीती रात पिकेट चेकिंग के दौरान बदमाश ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. फिलहाल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 10:32 AM IST

नई दिल्लीः इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. वेस्ट जिले में पिछले कुछ समय से चोरी की कई वारदातों से जहां लोग सहमे हुए हैं, वहीं अब बदमाशों द्वारा एक पुलिस के एक दारोगा पर हमले की घटना सामने आई है. घटना मोती नगर थाना इलाके के जखीरा इलाके की है, जहां एएसआई विक्रम को बदमाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रात 12:45 बजे के करीब पुलिस पिकेट लगाकर सुरक्षा जांच कर रही थी. तभी मोती नगर थाने में तैनात एएसआई विक्रम ने एक शख्स को रुकने का इशारा किया. लेकिन उस बदमाश ने चाकू से एएसआई विक्रम पर हमला कर दिया. चाकू विक्रम के हाथ पर लगी. इस हमला के बाद बदमाश वहां से फरार हो गया. उसके बाद घायल को फौरन आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Encounter: राजौरी के दस्सल में एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

घटना में शामिल बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए मोती नगर थाने की पुलिस की कई टीमें बना दी गई है. इससे पहले, पिछले साल वेस्ट जिले के ही मायापुरी थाना में तैनात एसआई शंभू दयाल पर बदमाशों ने तब हमला किया था, जब वह उसे पकड़ कर थाने ला रहे थे. उन पर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया था जिसमें बुरी तरह घायल एसआई शंभू दयाल की बाद में अस्पताल में मौत हो गई थी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने बदमाश को पकड़ कर जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ेंः नोएडा: बच्चे की चाहत में महिला ने हॉस्पिटल से चुराया बच्चा, एक हफ्ते बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्लीः इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. वेस्ट जिले में पिछले कुछ समय से चोरी की कई वारदातों से जहां लोग सहमे हुए हैं, वहीं अब बदमाशों द्वारा एक पुलिस के एक दारोगा पर हमले की घटना सामने आई है. घटना मोती नगर थाना इलाके के जखीरा इलाके की है, जहां एएसआई विक्रम को बदमाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रात 12:45 बजे के करीब पुलिस पिकेट लगाकर सुरक्षा जांच कर रही थी. तभी मोती नगर थाने में तैनात एएसआई विक्रम ने एक शख्स को रुकने का इशारा किया. लेकिन उस बदमाश ने चाकू से एएसआई विक्रम पर हमला कर दिया. चाकू विक्रम के हाथ पर लगी. इस हमला के बाद बदमाश वहां से फरार हो गया. उसके बाद घायल को फौरन आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Encounter: राजौरी के दस्सल में एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

घटना में शामिल बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए मोती नगर थाने की पुलिस की कई टीमें बना दी गई है. इससे पहले, पिछले साल वेस्ट जिले के ही मायापुरी थाना में तैनात एसआई शंभू दयाल पर बदमाशों ने तब हमला किया था, जब वह उसे पकड़ कर थाने ला रहे थे. उन पर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया था जिसमें बुरी तरह घायल एसआई शंभू दयाल की बाद में अस्पताल में मौत हो गई थी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने बदमाश को पकड़ कर जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ेंः नोएडा: बच्चे की चाहत में महिला ने हॉस्पिटल से चुराया बच्चा, एक हफ्ते बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.