नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के रणहौला थाना इलाके (Ranhaula Police Station Area) में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर कुछ युवकों के साथ जानलेवा हमला किया. दरअसल आरोपी की एक महीने पहले साइकिल चोरी हुई तो उसने पड़ोसी से CCTV फुटेज दिखाने को कहा, लेकिन पड़ोसी ने नहीं दिखाया. इस बात से नाराज पड़ोसी ने युवकों के साथ हमला किया.
छोटी बात पर जानलेवा हमला
रणहौला थाना इलाके (Ranhaula Police Station Area) के विकास नगर (Vikas Nagar) में महज साइकिल चोरी की CCTV फुटेज दिखाने से जब एक परिवार ने मना किया तो पड़ोसी को गुस्सा आ गया. बदला लेने के लिये न सिर्फ CCTV को तोड़ने की कोशिश की बल्कि इस परिवार के एक युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया.
शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
आरोप है कि मामले की शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और पीड़ित परिवार के अनुसार पुलिस उलटा मुख्य आरोपी के नाबालिग होने की बात कह समझौते का दबाव बना रही है.
ये भी पढ़ें- Noida:पत्नी और दो साल की मासूम बच्ची की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- Facebook पर फर्जी अकाउंट बनाकर महिलाओं को भेजता था अश्लील वीडियो, पकड़ा गया जिम ट्रेनर
पीड़ित परिवार को सता रहा है डर
पीड़ित परिवार को डर है कि अगर आरोपी और उसके साथियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वो उनके परिवार के साथ कुछ भी कर सकता है क्योंकि थाने में शिकायत के बाद से लगातार परिवार के सदस्यों को धमकी भरे मैसेज कर रहा है ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है.