ETV Bharat / state

कीर्ति नगर इलाके में रफ्तार का कहर, MCD के सफाईकर्मी की मौत

वेस्ट जिले के रमेश नगर में शनिवार को एमसीडी के सफाई कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे के बारे में पता चलते ही एमसीडी के कर्मचारी हंगामा करने लगे. उन्होंने मुआवजे और घर के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है, जिसके बाद मौके पर पहुंचे विधायक ने मामला शांत करवाया.

s
रमेश नगर में सफाई कर्मी की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 3:38 PM IST

रमेश नगर में सफाई कर्मी की सड़क हादसे में मौत

नई दिल्ली: कीर्ति नगर थाना इलाके के रमेश नगर में शनिवार को एक तेज रफ़्तार वाहन ने एमसीडी के सफाई कर्मी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रघुबीर नगर के रहने वाले राजकुमार के रूप में हुई. घटना उस वक्त हुई जब वह सफाई कर रहा था. मौके पर मोबाइल फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. मामले की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में एमसीडी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने रमेश नगर पर इकट्ठा होकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन वे एमसीडी और दिल्ली सरकार से मुआवजे के साथ-साथ परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की मांग करने लगे.

इसके बाद इलाके के आप विधायक शिवचरण गोयल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. विधायक ने आश्वासन दिया कि पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ेगी और कड़ी सजा दिलवाएगी. साथ ही इंश्योरेंस कंपनी के साथ-साथ आरोपी से उचित मुआवजा दिलवाया जायेगा. विधायक ने एमसीडी अधिकारियों और सरकार के लोगों से हात की. कहा कि परिवार को समुचित मदद दिलवाई जाएगी, इस आश्वासन के बाद लोग वहां से हटे और फिर मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें: समयपुर बादली में अवैध रूप से चलाए जा रहे ट्रैक्टर ने महिला को मारी टक्कर, मौके पर मौत

एडिशनल डीसीपी वेस्ट अक्षत कौशल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है, जिससे टक्कर मारने वाली गाड़ी का पता किया जा सके. हालांकि घटना के 6 घण्टे बाद भी आरोपी का पता नही चल पाया है.

इसे भी पढ़ें: Surender Matiala Murder: BJP नेता की हत्या का CCTV से खुलेगा राज, पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा फुटेज

रमेश नगर में सफाई कर्मी की सड़क हादसे में मौत

नई दिल्ली: कीर्ति नगर थाना इलाके के रमेश नगर में शनिवार को एक तेज रफ़्तार वाहन ने एमसीडी के सफाई कर्मी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रघुबीर नगर के रहने वाले राजकुमार के रूप में हुई. घटना उस वक्त हुई जब वह सफाई कर रहा था. मौके पर मोबाइल फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. मामले की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में एमसीडी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने रमेश नगर पर इकट्ठा होकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन वे एमसीडी और दिल्ली सरकार से मुआवजे के साथ-साथ परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की मांग करने लगे.

इसके बाद इलाके के आप विधायक शिवचरण गोयल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. विधायक ने आश्वासन दिया कि पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ेगी और कड़ी सजा दिलवाएगी. साथ ही इंश्योरेंस कंपनी के साथ-साथ आरोपी से उचित मुआवजा दिलवाया जायेगा. विधायक ने एमसीडी अधिकारियों और सरकार के लोगों से हात की. कहा कि परिवार को समुचित मदद दिलवाई जाएगी, इस आश्वासन के बाद लोग वहां से हटे और फिर मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें: समयपुर बादली में अवैध रूप से चलाए जा रहे ट्रैक्टर ने महिला को मारी टक्कर, मौके पर मौत

एडिशनल डीसीपी वेस्ट अक्षत कौशल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है, जिससे टक्कर मारने वाली गाड़ी का पता किया जा सके. हालांकि घटना के 6 घण्टे बाद भी आरोपी का पता नही चल पाया है.

इसे भी पढ़ें: Surender Matiala Murder: BJP नेता की हत्या का CCTV से खुलेगा राज, पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा फुटेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.