नई दिल्ली: मायापुरी में सीलिंग करने गई टीम सहित पुलिस के जवानों पर जमकर पथराव किया गया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से भी हल्के बल का प्रयोग किया गया. इस घटना में दिल्ली कैंट के एसडीएम और दिल्ली पुलिस के एसीपी सहित 14 लोग घायल हो गए हैं.
मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित कबाड़ी मार्केट में शनिवार को सीलिंग करने के लिए एसडीएम दिल्ली कैंट की अध्यक्षता में एक टीम पहुंची थी. इस टीम में एसडीएम के साथ निगम के अधिकारी, दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के कर्मचारी और लोकल पुलिस भी शामिल थी. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर दिल्ली कैंट एसडीएम मायापुरी मार्केट में सीलिंग करवाने के लिए पहुंचे थे. यहां सीलिंग शुरू होते ही कारोबारी भड़क गए और प्रदर्शन करने लगे.
सीलिंग टीम पर किया पथराव
यहां मौजूद कारोबारी एकत्रित होकर सीलिंग का विरोध करने लगे. कुछ ही देर बाद प्रदर्शनकारियों ने उग्र रूप धारण करते हुए सीलिंग करने आई टीम के लोगों पर पथराव कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. लोगों ने उनके ऊपर भी पथराव कर दिया.
14 लोग घायल
पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने पुलिस, एसडीएम और दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी के कर्मचारियों पर जमकर पथराव किया. इसमें एक एसीपी, एसडीएम, दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी के कर्मचारी और पुलिस के जवान घायल हो गए. कुल 14 लोगों को पुलिस ने अस्पताल में पहुंचाया जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
एफआईआर दर्ज कर हिरासत में लिया
इस पूरी घटना को लेकर मायापुरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल ये एफआईआर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई है. इस मामले में शामिल कुछ लोगों को मौके से पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनकी भूमिका को लेकर छानबीन की जा रही है.