नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के गेट के बाहर दो पक्षों के बीच में गोली चलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर गोली चला दी. दोनों ही पक्ष यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं. जैसे ही गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली, तत्काल सेक्टर 126 थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल युवक को लेकर कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टरों का कहना है कि गोली छात्र के पैर में लगी है. वह खतरे से बाहर है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र और एसीपी प्रवीण सिंह अस्पताल में मौजूद हैं. दोनों पक्षों में किस बात को लेकर विवाद हुआ है, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष पहले भी एक दूसरे से भिड़ चुके हैं.
#WATCH | Noida, UP: Ram Badan Singh, DCP, Noida says " under police station 126, at around 4 pm, the police got information that a scuffle broke out between some boys near the red light of sector 125. when the sho of police station 126 reached there and investigated, it was found… pic.twitter.com/A5SFDER15k
— ANI (@ANI) October 11, 2024
यूनिवर्सिटी प्रबंधन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. बीते दिनों ही यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो छात्र गुटों के बीच मारपीट हुई थी. जिस युवक को गोली लगी है, उसका नाम गौरीश बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस मामले की जांच में जुटी: एक गुट दूसरे गुट के छात्र के ऊपर किस बात को लेकर गोली चलाई, इसकी जांच नोएडा पुलिस द्वारा की जा रही है. पिछले दिनों यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई मारपीट की इस घटना से संबंधित है या नहीं इस पर भी पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल डॉक्टर के अनुसार जिस छात्रा को गोली लगी है, वह खतरे के बाहर है. घटना की जानकारी स्कूल प्रशासन को देने के साथ ही छात्र के परिजनों को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: