ETV Bharat / state

नोएडा में मामूली विवाद में निजी विश्वविद्यालय के दो छात्रों के गुट के बीच चली गोली, एक घायल - NOIDA COLLEGE FIRING

नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय के गेट के बाहर मामूली विवाद में दो छात्र गुटों के बीच गोली चलने का मामला सामने आया है.

नोएडा में निजी विश्वविद्यालय के बाहर युवक को मारी गोली
नोएडा में निजी विश्वविद्यालय के बाहर युवक को मारी गोली (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 11, 2024, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के गेट के बाहर दो पक्षों के बीच में गोली चलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर गोली चला दी. दोनों ही पक्ष यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं. जैसे ही गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली, तत्काल सेक्टर 126 थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल युवक को लेकर कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डॉक्टरों का कहना है कि गोली छात्र के पैर में लगी है. वह खतरे से बाहर है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र और एसीपी प्रवीण सिंह अस्पताल में मौजूद हैं. दोनों पक्षों में किस बात को लेकर विवाद हुआ है, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष पहले भी एक दूसरे से भिड़ चुके हैं.

यूनिवर्सिटी प्रबंधन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. बीते दिनों ही यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो छात्र गुटों के बीच मारपीट हुई थी. जिस युवक को गोली लगी है, उसका नाम गौरीश बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस मामले की जांच में जुटी: एक गुट दूसरे गुट के छात्र के ऊपर किस बात को लेकर गोली चलाई, इसकी जांच नोएडा पुलिस द्वारा की जा रही है. पिछले दिनों यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई मारपीट की इस घटना से संबंधित है या नहीं इस पर भी पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल डॉक्टर के अनुसार जिस छात्रा को गोली लगी है, वह खतरे के बाहर है. घटना की जानकारी स्कूल प्रशासन को देने के साथ ही छात्र के परिजनों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें:

  1. ग्रेटर नोएडा पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़, कलेक्शन एजेंट से लूटे थे 10 लाख रुपये
  2. दिल्ली में दो क्रेन संचालक कंपनी के मालिकों के विवाद में चली गोली, एक कर्मचारी घायल

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के गेट के बाहर दो पक्षों के बीच में गोली चलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर गोली चला दी. दोनों ही पक्ष यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं. जैसे ही गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली, तत्काल सेक्टर 126 थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल युवक को लेकर कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डॉक्टरों का कहना है कि गोली छात्र के पैर में लगी है. वह खतरे से बाहर है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र और एसीपी प्रवीण सिंह अस्पताल में मौजूद हैं. दोनों पक्षों में किस बात को लेकर विवाद हुआ है, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष पहले भी एक दूसरे से भिड़ चुके हैं.

यूनिवर्सिटी प्रबंधन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. बीते दिनों ही यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो छात्र गुटों के बीच मारपीट हुई थी. जिस युवक को गोली लगी है, उसका नाम गौरीश बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस मामले की जांच में जुटी: एक गुट दूसरे गुट के छात्र के ऊपर किस बात को लेकर गोली चलाई, इसकी जांच नोएडा पुलिस द्वारा की जा रही है. पिछले दिनों यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई मारपीट की इस घटना से संबंधित है या नहीं इस पर भी पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल डॉक्टर के अनुसार जिस छात्रा को गोली लगी है, वह खतरे के बाहर है. घटना की जानकारी स्कूल प्रशासन को देने के साथ ही छात्र के परिजनों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें:

  1. ग्रेटर नोएडा पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़, कलेक्शन एजेंट से लूटे थे 10 लाख रुपये
  2. दिल्ली में दो क्रेन संचालक कंपनी के मालिकों के विवाद में चली गोली, एक कर्मचारी घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.