बता दें कि सीएम केजरीवाल के साथ दिल्ली के कैबिनेट मिनिस्टर सत्येंद्र जैन और अन्य आप पार्टी के नेता भी मौजूद रहे. वहीं करोलबाग स्थित अर्पित होटल में हुए अग्निकांड मामले पर सत्येंद्र जैन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
25000 रुपये की सहायता
सीएम केजरीवाल ने बेघर हुए लोगों को घर बनाने के लिए 25000 रुपये देने की घोषणा की. वहीं सत्येंद्र जैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए करोलबाग होटल में हुए हादसे को लेकर कहा कि अगर फायर एनओसी का उल्लंघन हुआ होगा तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. सत्येंद्र जैन ने करोलबाग के होटल के मालिक की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा और दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाए.
फिलहाल बेघर हुए लोग परेशान और चिंतित हैं. जहां प्रशासन द्वारा साफ-सफाई कर टेंट लगाने का काम जारी है. सत्येंद्र जैन के आदेश के बाद आस-पास अवैध रूप से हो रहे कबाड़ और उसके कारोबार को हटाने का काम भी जारी है.