नई दिल्ली: एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस के कारण बंदी का दौर चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ अप्रैल माह में शादी के बंधन में बनने वाले जोड़ों के अरमानों पर भी पानी फिर गया है. इस खतरनाक महामारी के कारण दिल्ली में होने वाली सभी शादियों को आनन-फानन में रद्द करते हुए आगे बढ़ाना पड़ा.
लॉकडाउन में टली शादियां
देश इस समय गंभीर महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में जिन परिवारों के घर शादी की शहनाई बजने वाली थी. अफसोस उन्हें लॉकडाउन के चलते टालना पड़ा. देश में हालात ऐसे हो गए कि इन परिवारों को शादी की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा. आपको बता दें कि दिल्ली में लगभग 80 प्रतिशत परिवारों ने शादी का पार्टी हॉल तक बुक करवा दिया था. शादी के कार्ड तक बंट चुके थे. मगर देश में इस समय संकट को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया. इसी के चलते परिवारों को तत्काल प्रभाव से शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी.
अप्रैल माह में थीं सैकड़ों शादियां
शादी को सात जन्मों का बंधन माना जाता है. इस बंधन में हर साल दिल्ली में सैकड़ों जोड़े शादी के बंधन में बनते हैं. हिंदू धर्म के मुताबिक कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी के बाद शादी के सीजन शुरू हो जाते हैं. हर साल अप्रैल माह में दिल्ली में सैकड़ों शादियां होती हैं. इस बार भी दिल्ली में 16, 17, 25 और 26 अप्रैल को काफी संख्या में शादियां होनी थी, जिन्हें आगे बढ़ा दिया गया. इन शादियों के लिए बैंड, बाजा, बारात सहित वेन्यू तक बुक हो चुके थे.
3 माह पहले बुक हो जाते हैं शादी के वेन्यू
आपको बता दें कि दिल्ली में शादी के वेन्यू लगभ 3 महीने पहले ही बुक कराया जाता है. ऐसे में शादी वाले घरों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं शादी के बंधन में बनने वाले जोड़ों का कहना है कि देश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. ऐसे में हमने शादी को आगे टाल दिया है. पहले हम कोरोना से जंग जीतेंगे, शादी तो हो जाएगी.
'दुल्हन इंतजार कर लेगी'
ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली में रहने वाले भरत कुमार से बात की. भरत की शादी 26 अप्रैल को तय हुई थी मगर लॉकडाउन चलते उनकी शादी को आगे बढ़ाना पड़ा. भरत ने कहा कि दुल्हन तो इंतजार कर लेगी पर मौत मौके का इंतजार करती है. भरत ने देशवासियों से अनुरोध किया है कि वो देश में लगे लॉकडाउन का पालन करें और अपने और अपने परिवार वालों की रक्षा करें. ऐसे ही और कई परिवारों ने दिल्ली में होने वाली सैकड़ों शादियों को आगे बढ़ा दिया है.