नई दिल्ली: द्वारका के सेंट ग्रेगोरियस स्कूल ने गुरु गोविंद सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस मुद्दे पर स्कूल पर सख्त करवाई की मांग तेज हो गई है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यहां दिल्ली पुलिस समेत दिल्ली सरकार और सीबीएससी बोर्ड तक को मामले का संज्ञान लेने के लिए कहा है. स्कूल पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है ताकि भविष्य में कोई और ऐसी गलती ना कर पाए.
दिल्ली कमेटी ने जताया विरोध
शनिवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो जारी कर द्वारका के सेंट ग्रेगोरियस स्कूल का विरोध जताया है. सिरसा ने कहा कि जिस गुरु गोविंद सिंह ने इस देश के लिए अपने 4 बेटों का बलिदान दिया, जिस गुरु गोविंद सिंह ने अपने पिता का बलिदान दिया और खुद को भी देश के लिए न्योछावर कर दिया, उसी गुरु के लिए ऐसी बात कही जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक मास्टर अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दे रहा है.
कार्रवाई की मांग
कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली कमेटी इस की पुरजोर निंदा करती है और दिल्ली पुलिस से इस स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज करने की भी अपील करती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को स्कूल का एप्लीकेशन बंद कर देना चाहिए. इसके अलावा सीबीएसई को भी इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
क्या है पूरा मामला
बताते चलें कि पूरा मामला उस वक्त सामने आया जबकि उक्त स्कूल में सातवीं कक्षा के लिए दिए गए सोशल स्टडीज की परीक्षा में गुरु गोबिंद सिंह को लेकर टिप्पणी की गई.