नई दिल्ली: राजधानी के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को सीवर की समस्या से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर काम शुरू कर रही है. इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मोतीनगर के करमपुरा वार्ड में पंजाबी बाग एसपीएस से शिव मंदिर मनोहर पार्क तक ट्रंक सीवर लाइन की सफाई के लिए 64 लाख रुपए के प्रोजेक्ट की मंजूरी दी है.
पंजाबी बाग ट्रंक सीवर लाइन की सफाई होने के बाद आसपास की कॉलोनी, जिसमें मनोहर पार्क मदन पार्क, चुन्नामल पार्क, जयदेव पार्क, पूर्वी पंजाबी बाग के लोगों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिलेगी. डिप्टी सीएम ने दिल्ली जल बोर्ड को यह काम प्रमुखता के आधार पर तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार मोदीनगर के करमपुरा वार्ड में सीवर लाइन डिसिल्टिंग करेगी, क्योंकि इस सीवर लाइन में गाद जमा होने के कारण पानी का उपयोग कम हो रहा है और खास तौर पर बारिश के दिनों में अत्यधिक पंपिंग के कारण बैक ओवरफ्लो की स्थिति बनाती है. इस वजह से सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
सड़क पर जलभराव के बाद ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लोगों को दो चार होना पड़ता है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने पंजाबी बाग तक सीवर लाइन की गाद निकालने का फैसला किया है. इस मौके पर सिसोदिया ने बताया कि केजरीवाल सरकार सीवरेज प्रबंधन को बेहतर बनाने में जुटी है. दिल्ली के अलग-अलग इलाके में जल बोर्ड के सीवरेज पंपिंग स्टेशन बने हुए हैं, जिसके माध्यम से सीवरेज को सीवर लाइन से पंप कर पहुंचाया जाता है और इन पंपिंग स्टेशनों की निगरानी इंटरनेट ऑफ थिंग्स इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से की जा रही है. स्टेशन में सीवरेज के पानी का स्तर सामान्य से अधिक होने पर इस सिस्टम में लगे सेंसर से इसकी जानकारी जल बोर्ड के अधिकारियों को मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: AAP moved Supreme Court: अब MCD जोन वार्ड समितियों में भी मनोनीत पार्षदों के वोटिंग अधिकार को चुनौती
डीप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यमुना को साफ करने की जिम्मेदारी ली है. पिछले कार्यकाल में दिल्ली सरकार ने जैसे स्कूलों और अस्पतालों के लिए काम किया था, ठीक वैसे ही इस बार यमुना को प्राथमिकता के आधार पर साफ करना ही मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के 100 फीसदी घरों को सिविल लाइन से जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Live in Relationship में सुरक्षित नहीं लड़कियां, पहले श्रद्धा फिर निक्की और अब नीतू के साथ दरिंदगी