ETV Bharat / state

ख्याला में गाली देने पर एक शख्स की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - ख्याला में गाली देने पर एक शख्स की हत्या

दिल्ली के ख्याला इलाके में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की हत्या सिर्फ इस बात पर कर दी गई क्योंकि उसने आरोपी को गाली दी थी. घटना बुधवार देर रात की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. Murder in Delhi

murder in Delhi
murder in Delhi
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 1:26 PM IST

नई दिल्ली: आज कल लोगों का सब्र कितना कम होता जा रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज छोटे-छोटे झगड़े और छोटी बातों पर लोग एक दूसरे की जान लेने से भी बाज नहीं आते. ताजा घटना वेस्ट दिल्ली के ख्याला थाना इलाके का है जहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने आरोपी को गाली दी थी. Murder in Delhi

घटना बुधवार देर रात की है. पुलिस को डीडीयू अस्पताल में एक शख्स के बेहोशी की हालत में भर्ती कराए जाने की सूचना मिली, जिसके बाद ख्याला थाना पुलिस डीडीयू अस्पताल पहुंची, लेकिन घायल व्यक्ति बयान देने की हालत में नहीं था. उनके पास से मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान टैगोर गार्डन के रहने वाले 56 वर्षीय शंभू नाथ गुप्ता के रूप में हुई है. जो ड्राइवर का काम करता था.

छानबीन करने पर पता चला कि घायल शंभू एल ब्लॉक रघुवीर नगर के शौचालय के पास अचेत पड़ा था. जहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस ने एल ब्लॉक रघुवीर नगर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें पुलिस ने एक युवक को उसके साथ मारपीट करते हुए देखा. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया है. आरोपी की पहचान रघुवीर नगर निवासी धीरण के रूप में हुई है जो मजदूरी करता है और अपने दोस्तों के साथ रहता है. आरोपी ने बताया कि घटना के समय वह दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में मृतक ने उसे गाली दी, जिसके बाद शंभू ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया. गुस्से में एक मुक्के से उसके चेहरे और सिर पर हमला कर दिया उसके अचेत होने के बाद वे वहां से भाग गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लगभग महीने भर पहले इसी तरह की एक घटना तिलक नगर इलाके में हुई थी जहां महज सिगरेट पीने की बात पर दो लोगों को इतना गुस्सा आया कि उसने सिगरेट पीने वाले शख्स की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं ऐसी कई घटनाएं वेस्ट जिले के अलावा दिल्ली के अलग-अलग जिलों में हो चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: आज कल लोगों का सब्र कितना कम होता जा रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज छोटे-छोटे झगड़े और छोटी बातों पर लोग एक दूसरे की जान लेने से भी बाज नहीं आते. ताजा घटना वेस्ट दिल्ली के ख्याला थाना इलाके का है जहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने आरोपी को गाली दी थी. Murder in Delhi

घटना बुधवार देर रात की है. पुलिस को डीडीयू अस्पताल में एक शख्स के बेहोशी की हालत में भर्ती कराए जाने की सूचना मिली, जिसके बाद ख्याला थाना पुलिस डीडीयू अस्पताल पहुंची, लेकिन घायल व्यक्ति बयान देने की हालत में नहीं था. उनके पास से मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान टैगोर गार्डन के रहने वाले 56 वर्षीय शंभू नाथ गुप्ता के रूप में हुई है. जो ड्राइवर का काम करता था.

छानबीन करने पर पता चला कि घायल शंभू एल ब्लॉक रघुवीर नगर के शौचालय के पास अचेत पड़ा था. जहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस ने एल ब्लॉक रघुवीर नगर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें पुलिस ने एक युवक को उसके साथ मारपीट करते हुए देखा. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया है. आरोपी की पहचान रघुवीर नगर निवासी धीरण के रूप में हुई है जो मजदूरी करता है और अपने दोस्तों के साथ रहता है. आरोपी ने बताया कि घटना के समय वह दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में मृतक ने उसे गाली दी, जिसके बाद शंभू ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया. गुस्से में एक मुक्के से उसके चेहरे और सिर पर हमला कर दिया उसके अचेत होने के बाद वे वहां से भाग गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लगभग महीने भर पहले इसी तरह की एक घटना तिलक नगर इलाके में हुई थी जहां महज सिगरेट पीने की बात पर दो लोगों को इतना गुस्सा आया कि उसने सिगरेट पीने वाले शख्स की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं ऐसी कई घटनाएं वेस्ट जिले के अलावा दिल्ली के अलग-अलग जिलों में हो चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.