ETV Bharat / state

पश्चिमी दिल्ली के रणहौला में सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल

पश्चिमी दिल्ली के रणहौला थाना इलाके में सड़क हादसे में एक युवक की मौत (Man died in road accident in Ranhola area) हो गई. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 6:26 PM IST

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के रणहौला थाना इलाके में सड़क हादसे में एक युवक की मौत (Man died in road accident in Ranhola area) हो गई. वह अपनी बेटी और बेटे को लेकर स्कूल वैन तक छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर ट्रक को बैक करते हुए ड्राइवर ने बाइक में टक्कर मार दी. ट्रक बाइक के ऊपर चढ़ गया और इसमें बच्चों के पिता अनिल झा की मौके पर ही मौत हो गई. उनका सात साल का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि बेटी सुरक्षित है.

घटना के फौरन बाद वहां आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई. नाराज लोगों ने सड़क किनारे खड़े ट्रक का शीशा तोड़ डाला. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.

रणहौला में सड़क हादसे में युवक की मौत

ये भी पढ़ेंः हत्या के मामले में 6 साल से फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

मृतक के परिजनों का कहना है पुलिस की लापरवाही के कारण अवैध रूप से दर्जनों ट्रक सड़क किनारे खड़े रहते हैं, जिसके कारण हादसे होते हैं. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. मृतक एक निजी सीमेंट कंपनी में कार्यरत था और रोज इसी रास्ते अपने बच्चे को स्कूल वेन तक छोड़ने जाते थे. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. फरार ड्राइवर को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

मृतक युवक की परिवार के साथ फाइल फोटो.
मृतक युवक की परिवार के साथ फाइल फोटो.

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के रणहौला थाना इलाके में सड़क हादसे में एक युवक की मौत (Man died in road accident in Ranhola area) हो गई. वह अपनी बेटी और बेटे को लेकर स्कूल वैन तक छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर ट्रक को बैक करते हुए ड्राइवर ने बाइक में टक्कर मार दी. ट्रक बाइक के ऊपर चढ़ गया और इसमें बच्चों के पिता अनिल झा की मौके पर ही मौत हो गई. उनका सात साल का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि बेटी सुरक्षित है.

घटना के फौरन बाद वहां आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई. नाराज लोगों ने सड़क किनारे खड़े ट्रक का शीशा तोड़ डाला. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.

रणहौला में सड़क हादसे में युवक की मौत

ये भी पढ़ेंः हत्या के मामले में 6 साल से फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

मृतक के परिजनों का कहना है पुलिस की लापरवाही के कारण अवैध रूप से दर्जनों ट्रक सड़क किनारे खड़े रहते हैं, जिसके कारण हादसे होते हैं. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. मृतक एक निजी सीमेंट कंपनी में कार्यरत था और रोज इसी रास्ते अपने बच्चे को स्कूल वेन तक छोड़ने जाते थे. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. फरार ड्राइवर को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

मृतक युवक की परिवार के साथ फाइल फोटो.
मृतक युवक की परिवार के साथ फाइल फोटो.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.