नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर और गणेश नगर इलाके में एक ज्वेलरी शॉप पर लूट की गई. लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों ने शॉप पर बैठे युवक को गोली मारी और लाखों रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद इलाके में पूरी तरह से हड़कंप मच गया है. वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
ग्राहक बन शॉप पर आए थे
चश्मदीदों के मुताबिक तीन बदमाश ग्राहक बनकर शॉप में आये और एक चौथा बदमाश बाद में आया. वहीं अचानक ही इन बदमाशों ने पिस्टल निकाली और लूटपाट करने लगे. शॉप के अंदर बैठे शॉप मालिक सुशील कुमार डर गए, वहीं शॉप के बाहर खड़े शॉप मालिक का बेटा साहिल और उसका 22 वर्षीय दोस्त रजत वारदात को देख कर शोर मचाने लगे जहां बदमाशों ने अचानक ही उन दोनों पर गोलियां चला दी, जहां एक गोली रजत के हाथ पर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर चारों बदमाश मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना पुलिस को दी गई है. घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
पुलिस ने जांच का भरोसा दिया
मौके पर पहुंची तिलक नगर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है जिससे लुटेरे की पहचान हो सके. वारदात के बाद स्थानीय विधायक भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को जांच का भरोसा दिया है.