ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार का DTC कर्मचारियों को होली का तोहफा, 216 चालक और कंडक्टर्स को दिया प्रमोशन - दिल्ली में बस संचालन सुचारू रूप से चलाने का प्रयास

होली से पहले दिल्ली सरकार ने डीटीसी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम के तहत 216 ड्राइवरों और कंडक्टरों को सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी है.

दिल्ली सरकार का DTC कर्मचारियों को होली का तोहफा
दिल्ली सरकार का DTC कर्मचारियों को होली का तोहफा
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 10:39 AM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में तैनात 216 ड्राइवरों और कंडक्टरों को सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर प्रमोट कर बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल दिल्ली सरकार के इस कदम के जरिए शहर भर में विभिन्न बस रूटों पर तैनात यातायात निरीक्षकों की संख्या को बढ़ाना है, ताकि लोग वैलिड टिकट पर वैलिड पास के साथ यात्रा कर सकें.

दिल्ली में बस संचालन सुचारू रूप से चलाने का प्रयास: होली पर दिल्ली सरकार की तरफ से 200 से अधिक डीटीसी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है और उन्हें सरकार ने प्रोन्नत करके सहायक यातायात निरीक्षक बना दिया है. इस मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में कर्मचारियों के कल्याण को तवज्जो दिया जा रहा है और उनकी बेहतरी के लिए लगातार यह प्रयास किया जा रहा है.

परिवहन मंत्री ने कहा कि उन सभी ड्राइवरों और कंडक्टरों को बधाई देना चाहता हूं, जिनको प्रमोट किया गया है. मैं चाहता हूं कि इस नई भूमिका में वे नए जोश और उत्साह के साथ काम करें और देश की राजधानी में बस संचालन को और भी अधिक सुचारू रूप से चलाने का प्रयास करें. गहलोत के अनुसार बस में वैलिड टिकट या पास के साथ यात्रा करना बहुत ही महत्वपूर्ण है और जो लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं, उसकी निगरानी अलग-अलग टीम द्वारा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया ने निचली अदालत में बेल की लगाई अर्जी, आज होगी सुनवाई

उन्होंने कहा पिछले कुछ महीनों में देखा कि दिल्ली में बसों की औसत सवारियां प्रतिदिन लगभग 40 लाख तक पहुंच गई हैं. यह कदम केजरीवाल सरकार की डीटीसी कर्मचारियों के लिए भी बहुत मायने रखता है. साथ ही यह इस बात का भी प्रमाण है दिल्ली की परिवहन सेवा बेहतर हो रही है और प्रदेशवासी इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. बता दें प्रमोट किए गए कुल 216 डीटीसी कर्मियों में से 193 ड्राइवर है, जबकि 23 कंडक्टर हैं. कैलाश गहलोत ने कहा डीटीसी के बेड़े में और बसें शामिल किया जाएगा. इसके साथ सरकार द्वारा सभी यात्रियों को ध्याम में रखकर यात्रा को अधिक सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Electricity: दिल्ली में बिजली सब्सिडी हो सकती है बंद, बड़ा झटका देने की तैयारी में केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में तैनात 216 ड्राइवरों और कंडक्टरों को सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर प्रमोट कर बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल दिल्ली सरकार के इस कदम के जरिए शहर भर में विभिन्न बस रूटों पर तैनात यातायात निरीक्षकों की संख्या को बढ़ाना है, ताकि लोग वैलिड टिकट पर वैलिड पास के साथ यात्रा कर सकें.

दिल्ली में बस संचालन सुचारू रूप से चलाने का प्रयास: होली पर दिल्ली सरकार की तरफ से 200 से अधिक डीटीसी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है और उन्हें सरकार ने प्रोन्नत करके सहायक यातायात निरीक्षक बना दिया है. इस मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में कर्मचारियों के कल्याण को तवज्जो दिया जा रहा है और उनकी बेहतरी के लिए लगातार यह प्रयास किया जा रहा है.

परिवहन मंत्री ने कहा कि उन सभी ड्राइवरों और कंडक्टरों को बधाई देना चाहता हूं, जिनको प्रमोट किया गया है. मैं चाहता हूं कि इस नई भूमिका में वे नए जोश और उत्साह के साथ काम करें और देश की राजधानी में बस संचालन को और भी अधिक सुचारू रूप से चलाने का प्रयास करें. गहलोत के अनुसार बस में वैलिड टिकट या पास के साथ यात्रा करना बहुत ही महत्वपूर्ण है और जो लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं, उसकी निगरानी अलग-अलग टीम द्वारा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया ने निचली अदालत में बेल की लगाई अर्जी, आज होगी सुनवाई

उन्होंने कहा पिछले कुछ महीनों में देखा कि दिल्ली में बसों की औसत सवारियां प्रतिदिन लगभग 40 लाख तक पहुंच गई हैं. यह कदम केजरीवाल सरकार की डीटीसी कर्मचारियों के लिए भी बहुत मायने रखता है. साथ ही यह इस बात का भी प्रमाण है दिल्ली की परिवहन सेवा बेहतर हो रही है और प्रदेशवासी इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. बता दें प्रमोट किए गए कुल 216 डीटीसी कर्मियों में से 193 ड्राइवर है, जबकि 23 कंडक्टर हैं. कैलाश गहलोत ने कहा डीटीसी के बेड़े में और बसें शामिल किया जाएगा. इसके साथ सरकार द्वारा सभी यात्रियों को ध्याम में रखकर यात्रा को अधिक सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Electricity: दिल्ली में बिजली सब्सिडी हो सकती है बंद, बड़ा झटका देने की तैयारी में केजरीवाल सरकार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.