नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की ओर से समन जारी होने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. आम आदमी पार्टी के पुराने साथी और वर्तमान में बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने जमकर केजरीवाल पर निशाना साधा है. हालांकि अब बीजेपी नेता ने केजरीवाल के नए बंगले को लेकर उनपर हमला किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को केजरीवाल के नए घर के ऐशो आराम के बारे में पता नहीं है. अगर उन्हें यह पता चल जाएगा, तो वह कितने ईमानदार हैं यह बात सबके सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल बिल्कुल ही हताश और घबराए हुए हैं.
केजरीवाल के बंगले पर कपिल मिश्रा का हमला: कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया से कहा कि अगर केजरीवाल ईमानदार हैं. अगर वह दिल्ली की जनता को धोखा नहीं दे रहे हैं. जैसा वह खुद को बताते रहते हैं. वह केवल एक घंटे के लिए अपना जो नया बंगला बनवाया है. उसे दिल्ली की जनता और मीडिया के लिए खोल दें. उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल ने ये काम कर दिया, तो केजरीवाल कितना बड़ा भ्रष्ट है. यह बात पूरे देश के सामने आ जाएगा. उनकी ईमानदारी के चिथड़े-चिथड़े उड़ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: CBI के समन के बाद केजरीवाल ने की PC, बोले-जांच एजेंसियां लोगों को कर रहीं टॉर्चर
BJP का केजरीवाल को खुली चुनौती: केजरीवाल को खुली चुनौती देते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि सारी बड़ी-बड़ी बातें एक तरफ है. वह सिर्फ अपने नए घर जिसमें वह अभी रह रहे हैं. बस एक बार देशवासियों को दिखा दें. उनके घर के एक-एक कमरे की स्थिति देखकर पता लग जाएगा. केजरीवाल अभी किस तरह की जिंदगी जी रहे हैं. बता दें कि केजरीवाल के नए घर को आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी नहीं देखा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam : क्या पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है सीबीआई, जानिए