ETV Bharat / state

bjp attack on kamalnath ticket :कमलनाथ को टिकट दिए जाने पर बीजेपी का विरोध कांग्रेस पर उठाए सवाल

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एमपी में कमलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिए जाने का कड़ा विरोध किया है. सिरसा ने कमलनाथ को 1984 के सिख दंगों का आरोपी बताते हुए टिकट देने का विरोध किया है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2023, 5:26 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 6:14 PM IST

bjp make objection
कमलनाथ को टिकट दिए जाने का विरोध
कमलनाथ को टिकट दिए जाने का विरोध

नई दिल्ली: भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एमपी में कमलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिए जाने का कड़ा विरोध किया है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कभी सिक्खों के हितैषी हो ही नहीं सकते. कमलनाथ जो 1984 कत्लेआम में शामिल थे, जिन्होंने रकाबगंज गुरुद्वारा के बाहर दो लोगों के गले में टायर लगाकर जिंदा जलाया, गुरुद्वारे में आगजनीकरने की कोशिश की.

भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि ऐसे कातिल जिस पर कोर्ट से लेकर सीबीआई तक में केस चल रहे हैं ऐसे कातिल को कांग्रेस ने एक बार फिर से टिकट दिया और छिंदवाड़ा से कमलनाथ को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है. सज्जन कुमार, टाइटलर, कमलनाथ जैसे लोगों को कांग्रेस ने टिकट देकर उन सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है और अभी भी कांग्रेस कर रही है .

सिरसा का कहना है कि राहुल गांधी दरबार साहिब जाते हैं और सिखों का हमदर्द खुद को बताते हैं, जो पूरी तरह से नौटंकी है. वहीं दूसरी तरफ सिखों के कत्ल में शामिल लोगों को टिकट दे रहे हैं फिर भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं. सिरसा ने गंभीर आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या सिखों के कातिल को टिकट देकर मोहब्बत की दुकान चलाई जा सकती है. क्या इस तरह से भाईचारा निभाया जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी में भी वही खून है जो उनके परिवार में था वह सिखों से नफरत करते हैं और कत्लेआम करते हैं.

ये भी पढ़ें : भाजपा में मनजिंदर सिंह सिरसा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय सचिव

ये भी पढ़ें : सिखों के मुद्दों को सुलझाने के लिए मनजिंदर सिंह सिरसा के प्रयास सराहनीय: हरमनजीत सिंह

कमलनाथ को टिकट दिए जाने का विरोध

नई दिल्ली: भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एमपी में कमलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिए जाने का कड़ा विरोध किया है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कभी सिक्खों के हितैषी हो ही नहीं सकते. कमलनाथ जो 1984 कत्लेआम में शामिल थे, जिन्होंने रकाबगंज गुरुद्वारा के बाहर दो लोगों के गले में टायर लगाकर जिंदा जलाया, गुरुद्वारे में आगजनीकरने की कोशिश की.

भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि ऐसे कातिल जिस पर कोर्ट से लेकर सीबीआई तक में केस चल रहे हैं ऐसे कातिल को कांग्रेस ने एक बार फिर से टिकट दिया और छिंदवाड़ा से कमलनाथ को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है. सज्जन कुमार, टाइटलर, कमलनाथ जैसे लोगों को कांग्रेस ने टिकट देकर उन सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है और अभी भी कांग्रेस कर रही है .

सिरसा का कहना है कि राहुल गांधी दरबार साहिब जाते हैं और सिखों का हमदर्द खुद को बताते हैं, जो पूरी तरह से नौटंकी है. वहीं दूसरी तरफ सिखों के कत्ल में शामिल लोगों को टिकट दे रहे हैं फिर भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं. सिरसा ने गंभीर आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या सिखों के कातिल को टिकट देकर मोहब्बत की दुकान चलाई जा सकती है. क्या इस तरह से भाईचारा निभाया जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी में भी वही खून है जो उनके परिवार में था वह सिखों से नफरत करते हैं और कत्लेआम करते हैं.

ये भी पढ़ें : भाजपा में मनजिंदर सिंह सिरसा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय सचिव

ये भी पढ़ें : सिखों के मुद्दों को सुलझाने के लिए मनजिंदर सिंह सिरसा के प्रयास सराहनीय: हरमनजीत सिंह

Last Updated : Oct 15, 2023, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.