नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इन्द्रलोक इलाके में चल रहा महिलाओं का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. महिलाओं के समर्थन में देर रात तक हजारों महिलाओं ने CAA और NRC के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं का साफ कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा इस काले कानून को वापस नहीं लिए जाने तक उनका आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा. इस दौरान सुरक्षा के भी बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
इन्द्रलोक में भी प्रदर्शन
उत्तरी दिल्ली में CAA और NRC के खिलाफ शुरू हुए धरने ने अब एक विशाल आंदोलन की शक्ल इख्तियार कर ली है. धरने पर बैठी महिलाओं का प्रदर्शन रात तकरीबन 1 बजे तक इन्द्रलोक इलाके में चलता रहा. आंदोलनकारी अपने-अपने हाथों में के CAA और NRC बिल के विरोध स्लोगन लिखे कार्ड बोर्ड, बड़े-बड़े तिरंगे बैनर और कैंडल जलाए हुए खड़े थे. इन्द्रलोक स्थित बस स्टैंड के आगे पिछले दो दिनों से सैकड़ों महिलाएं CAA और NRC के खिलाफ धरने पर बैठी हुई हैं.
प्रदर्शनकारी महिलाओं का साफ कहना था कि सरकार कान बन्द कर के बैठी है कड़ाके की ठंड है फिर भी हम लोग यहां प्रदशन कर रहे है. हमे ठंड से नही डर लगता, हम आज ठंड में नही बैठेंगे तो आजाद नही होंगे. अंग्रेजों के टाइम में हम ने ठंड में गोली खाकर देश को आजाद कराया था. हम संविधान के लिए लड़ रहे है न कि अपने लिए, हम पूरे देश के लिए लड़ रहे हैं.