नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना की प्रदर्शनी को देख युवाओं में खुशी की लहर दिखी. इन युवाओं का मानना है कि इससे उनमें भारतीय वायुसेना के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. युवाओं ने बताया कि इस प्रदर्शनी में आकर उन्हें भारतीय वायुसेना के बारे में कई अहम जानकारी मिली. वहीं यूनिफॉर्म्स और गेम से युवा काफी प्रभावित दिखे.
'दूसरे रक्षा विभाग भी लगाएं प्रदर्शनी'
युवाओं का कहना है कि वायु सेना की तरह दूसरे रक्षा विभागों को भी इसी तरह के कैंप लगाने चाहिए. युवाओं के मुताबिक भारतीय वायुसेना का 'इंडियन एयर फोर्स एकेट अबाओ' वीडियो गेम प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं कई युवाओं का कहना था कि इस प्रदर्शनी से लड़ाकू विमानों के बारे में जानने का मौका मिला.
लड़कियों में वायुसेना को लेकर क्रेज
वायुसेना की यह प्रदर्शनी युवा लड़कियों को खूब भा रही है और लड़कियां भारतीय वायु सेना में ज्वाइन करने का मन भी बना रही हैं. साथ ही प्रदर्शनी से मिले एक्सपीरियंस को साझा करते नहीं थक रही हैं.