ETV Bharat / state

नूपुर शर्मा के समर्थन में हिन्दू सेना की मीटिंग - नुपुर शर्मा के समर्थन में हिंदू सेना की बैठक

वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन में हिंदू सेना ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के समर्थन में सुरक्षा देने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया.

hindu sena meeting in rajauri garden
hindu sena meeting in rajauri garden
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Jun 20, 2022, 1:29 PM IST

नई दिल्ली: नूपुर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने पीर्टी से निकाल दिया है. पार्टी से निकाले जाने के बाद नूपुर शर्मा को जब लगातार धमकियां मिलनी शुरू हुईं तो उनके समर्थन में देश के अलग-अलग हिस्से से अलग-अलग हिंदू संगठन खड़े हो गए हैं और अब रविवार को वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन में हिंदू सेना ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के समर्थन में सुरक्षा देने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया.

जिसमें साफ तौर पर इस बात पर चर्चा हुई कि नूपुर शर्मा पर किसी तरह की आंच हिंदू सेना नहीं आने देगी. इस मीटिंग में नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की सुरक्षा पर हुई चर्चा के साथ-साथ वहां आए हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं को तलवार भी बांटी गई. इन लोगों ने हाथ में तलवार लिए यह प्रण लिया कि किसी की धमकी से नूपुर शर्मा को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी सुरक्षा में हिंदू सेना भी अब आ खड़ी हुई है और उनकी रक्षा के लिए जो भी करना पड़ेगा वह करेंगे. हालांकि इस संबंध में वेस्ट जिला पुलिस से जब जानकारी मांगी गई तो उनकी तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया कि आखिर ऐसी मीटिंग आयोजित की गई जिसमें खुलेआम हाथ में ना सिर्फ तलवार लहराया गया बल्कि लोगों में तलवारें बाटी भी गई.

निश्चित तौर पर धीरे-धीरे नूपुर शर्मा के विरोध और समर्थन में अलग-अलग संगठन जहां खड़े हो रहे हैं वहीं विरोध प्रदर्शन भी बढ़ता जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: नूपुर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने पीर्टी से निकाल दिया है. पार्टी से निकाले जाने के बाद नूपुर शर्मा को जब लगातार धमकियां मिलनी शुरू हुईं तो उनके समर्थन में देश के अलग-अलग हिस्से से अलग-अलग हिंदू संगठन खड़े हो गए हैं और अब रविवार को वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन में हिंदू सेना ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के समर्थन में सुरक्षा देने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया.

जिसमें साफ तौर पर इस बात पर चर्चा हुई कि नूपुर शर्मा पर किसी तरह की आंच हिंदू सेना नहीं आने देगी. इस मीटिंग में नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की सुरक्षा पर हुई चर्चा के साथ-साथ वहां आए हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं को तलवार भी बांटी गई. इन लोगों ने हाथ में तलवार लिए यह प्रण लिया कि किसी की धमकी से नूपुर शर्मा को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी सुरक्षा में हिंदू सेना भी अब आ खड़ी हुई है और उनकी रक्षा के लिए जो भी करना पड़ेगा वह करेंगे. हालांकि इस संबंध में वेस्ट जिला पुलिस से जब जानकारी मांगी गई तो उनकी तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया कि आखिर ऐसी मीटिंग आयोजित की गई जिसमें खुलेआम हाथ में ना सिर्फ तलवार लहराया गया बल्कि लोगों में तलवारें बाटी भी गई.

निश्चित तौर पर धीरे-धीरे नूपुर शर्मा के विरोध और समर्थन में अलग-अलग संगठन जहां खड़े हो रहे हैं वहीं विरोध प्रदर्शन भी बढ़ता जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jun 20, 2022, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.