नई दिल्ली: हरिनगर चौकी पुलिस ने वेस्ट दिल्ली में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. उसके पास से मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी बरामद की गई है. मिली जानकारी के अनुसार हरिनगर चौकी पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से 2 आपराधिक मामले सुलझाए हैं.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जगराज है जो एक शातिर लुटेरा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी पर पहले से 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें रॉबरी और आर्म्स एक्ट का मामला भी शामिल है. बताया कि हरि नगर पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल प्रेम और हेड कांस्टेबल मुकेश शाम में इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे तभी उनको खुफिया जानकारी मिली कि इलाके में एक रॉबर आने वाला है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: तिलक नगर में दिनदहाड़े दुकानदार से सोने की चेन और कैश की लूट
जिसके बाद बैरिकेड लगाकर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी गई. इस दौरान स्कूटी सवार रॉबर को पुलिस टीम ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का मोबाइल और स्कूटी बरामद हुई. उसकी स्कूटी भी चोरी की निकली. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और तिहाड़ जेल भेज दिया.
आरोपी जगराज (26) वसंत विहार इलाके का रहने वाला है जबकि अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए वह हरी नगर इलाके में आया करता था. फिलहाल पुलिस को इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह अकेला ही रॉबरी और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था या फिर किसी गिरोह के लिए काम करता था.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: मां के कैंसर के इलाज के लिए बेटे ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, गिरफ्तार