नई दिल्ली: लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी दिल्ली के कई बड़े मॉल पर अब भी ताले लगे हैं तो कई माॅल 50 प्रतिशत तक खुल भी गए हैं. इसी तरह से पश्चिमी दिल्ली का सुभाष नगर स्थित पैसिफिक मॉल भी 50 प्रतिशत खुल गया है. हालांकि, अभी भी वहां दुकानदार कस्टमर इंतजार करते दिखाई देते हैं, जिसके कारण दुकानों में रौनक नहीं के बराबर है.
हजारों की संख्या में घूमने आते थे लोग
इस मॉल में पहले रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग घूमने और शॉपिंग करने आया करते थे. परंतु लॉकडाउन ने इस मॉल की तस्वीर पूरी तरह से बदल कर रख दी है. इस कारण मॉल के आस-पास लॉकडाउन में कोई व्यक्ति भटकता हुआ भी नजर नहीं आ रहा है. 50 प्रतिशत मॉल खुलने के बाद भी रौनक नहीं आई. इसी तरह वेस्ट दिल्ली के कई और बड़े मॉल्स हैं जो कोरोना की मार झेल रहे हैं. इन सभी मॉल्स में काम करने वाले व्यक्तियों को बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ रही है.