नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा समर्पण अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष केवल अश्विनी अहूजा ने एक नेक काम किया है. उन्होंने एक संस्था के माध्यम से 71 गरीब कन्याओं को गोद लिया है, जिनके 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई का खर्च भी संस्था ही उठायेगी. संस्था द्वारा इलाके के करीब 100 लोगों को सूखा राशन भी दिया जा रहा है, ताकि लोगों को दो वक्त की रोटी समय पर मिल सके.
इसे भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि 2021ः जानिए, कैसे करें कलश स्थापना
संस्था के पदाधिकारी भाजपा युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश के कोषाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा समर्पण अभियान के तहत किया गया है. इसके साथ ही करीब सौ लोगों को जरूरत के अनुसार सूखा राशन की वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह सभी कन्याएं सेवा बस्ती की हैं. जो परिवार अपनी बेटी को पढ़ाने में सक्षम नहीं हैं और परिवार के आर्थिक हालात भी ठीक नहीं हैं, उन बेटियों की शिक्षा की जिम्मेदारी संस्था की होगी.